Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Zero Movie Public Review: जानिए लोगों को कैसी लग रही है शाहरुख खान और आनंद .एल.रॉय की फिल्म

Zero Movie Public Review: जानिए लोगों को कैसी लग रही है शाहरुख खान और आनंद .एल.रॉय की फिल्म

Zero Movie Live Review: जानिए कैसी लग रही है दर्शकों को फिल्म।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 21, 2018 15:27 IST
Zero Movi9e Live Review
Image Source : INSTAGRAM Zero Movi9e Live Review

Zero Movie Live Review: शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' रिलीज हो चुकी है। फिल्म में शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में हैं। फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह था। 'जीरो' का ट्रेलर और गाने देखने के बाद फैन्स को जीरो के रिलीज का इंतजार बेसब्री से था। फिल्म में शाहरुख खान बौने आदमी बउआ का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं कटरीना कैफ एक सुपरस्टार का रोल निभा रही हैं। अनुष्का ने भी इस फिल्म में अपनी पहली फिल्मों से बिल्कुल अलग किरदार अदा किया है। वह एक साइनटिस्ट का रोल निभा रही हैं। फिल्म को आनंद.एल.रॉय ने डायरेक्ट किया है और कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है।

Latest Bollywood News

Zero movie Review live updates:

Auto Refresh
Refresh
  • 1:29 PM (IST)

    दर्शकों को शाहरुख खान की 'जीरो' पसंद आई

  • 1:28 PM (IST)

    जीरो मूवी लाइव अपडेट

  • 12:59 PM (IST)

    Zero movie: लोगों को पसंद आई शाहरुख की जीरो

  • 12:55 PM (IST)

    लोगों को फिल्म 'जीरो' पसंद आ रही है

  • 12:26 PM (IST)

    शाहरुख खान की 'जीरो' का फर्स्ट हॉफ देखने के बाद लोगों का रिएक्शन

  • 11:57 AM (IST)

    लोगों को पसंद आ रही है शाहरुख खान की जीरो

  • 11:56 AM (IST)

    फिल्म जीरो पर कमाल आर.खान का रिएक्शन

  • 11:55 AM (IST)

    फिल्म जीरो के रिएक्शन

  • 11:54 AM (IST)

    फिल्म जीरो' पर लोगों के रिएक्शन

  • 11:47 AM (IST)

    जानिए कैसी लग रही है लोगों को शाहरुख खान की जीरो

    तुम्बड के स्टार सोहम शाह ने फिल्म जीरो के क्लाइमेक्स की तारीफ की।

  • 11:36 AM (IST)

    Zero Movie Live Review Updates: इमरान हाशमी ने फिल्म जीरो के लिए शुभकामनाएं दीं

    इमरान हाशमी ने शाहरुख खान की फिल्म की तारीफ करते हुए ट्वीट किया। टीम को ऑल द बेस्ट कहा।

  • 11:33 AM (IST)

    Zero Movie Live Updates: जानिए लोगों को कैसी लग रही है शाहरुख खान की फिल्म

    Zero Movie Live Review: शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' रिलीज हो चुकी है। फिल्म में शाहरुख खान, कटरीना कैफऔर अनुष्का शर्मा लीड रोल में हैं। फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह था। 'जीरो' का ट्रेलर और गाने देखने के बाद फैन्स को जीरो के रिलीज का इंतजार बेसब्री से था। फिल्म में शाहरुख खान बौने आदमी बउआ का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं कटरीना कैफ एक सुपरस्टार का रोल निभा रही हैं। अनुष्का ने भी इस फिल्म में अपनी पहली फिल्मों से बिल्कुल अलग किरदार अदा किया है। वह एक साइनटिस्ट का रोल निभा रही हैं। फिल्म को आनंद.एल.रॉय ने डायरेक्ट किया है और कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म जीरो को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर भीड़ जमा हो गई है। जीरो की एडवांस बुकिंग शुरु हो गई थी। फिल्म का पहला शो शुरु हो चुका है और लोगों के रिएक्शन्स भी आना शुरु हो गए हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि लोगों को कैसी लग रही है फिल्म 'जीरो'।

  • 11:24 AM (IST)

    Zero Movie Live Updates: जानिए लोगों को कैसी लग रही है शाहरुख खान की जीरो

    शाहरुख खान की फिल्म जीरो रिलीज हो चुकी है। फिल्म में शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में हैं। फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह था। जीरो का ट्रेलर और गाने देखने के बाद फैन्स को जीरो के रिलीज का इंतजार बेसब्री से था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement