मुंबई: शाहरुख खान(Shah rukh Khan), अनुष्का शर्मा (Anushka sharma) और कटरीना कैफ(Katrina kaif) की फिल्म 'जीरो' (Zero Movie) कल रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में शाहरुख खान बौने शख्स बउआ का किरदार प्ले कर रहे हैं। साथ ही अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ का किरदार भी काफी हटके हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोगों को फिल्म जीरो का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के 3 गाने भी रिलीज हो चुके हैं। जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। जिसकी वजह लोगों से फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। बड़ी संख्या में फैंस ने इस फिल्म की एडवांस बुकिंग करा ली है, हालांकि बहुत सारे फैंस ऐसे भी है जो इस फिल्म के रिव्यू का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि पिछली बार आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की एडवांस बुकिंग फैंस को महंगी पड़ गई थी। तो अगर आप भी रिव्यू देखकर फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको फिल्म जीरो का पहला रिव्यू दे देते हैं।
दुबई में इस फिल्म की स्क्रीनिंग हो चुकी है। दुबई बेस्ड जर्नलिस्ट उमैर संधू ने फिल्म का रिव्यू भी दे दिया है। फिल्म को 4 स्टार देते हुए उमैर संधू ट्विटर पर लिखते हैं- 'जीरो' में इमोशनल और रोमांस को आश्चर्यजनक रूप से समेटा गया है। बउवा की परफॉर्मेंस के अलावा फिल्म में अजय-अतुल का म्यूजिक आपके दिल के कोनों को छुएगा। यह फिल्म निश्चित तौर पर जरूर देखनी चाहिए, मिस नहीं होनी चाहिए।
इन खास वजहों की वजह से मत मिस करिए शाहरुख खान की फिल्म जीरो-
शाहरुख खान एक बौने आदमी का किरदार निभा रहे हैं
शाहरुख खान ने फिल्मों में कई तरह के रोल निभाएं हैं लेकिन पहली बार होगा कि वह किसी बौने आदमी का रोल निभा रहे हैं। जीरो में शाहरुख के इस किरदार को देखना काफी दिलचस्प होगा।
अनुष्का शर्मा का रोल
एक के बाद एक फिल्म से अनुष्का शर्मा अपनी एक्टिंग का बार उठाती जा रही हैं। इससे पहले वो फिल्म परी में डरावना रोल निबाया तो उसके बाद फिल्म सुई-धागा में एक आर्थिक रुप से पिछड़ी महिला का रोल निभाया था। तो इस बार फिल्म जीरो में अनुष्का नासा की एक वैज्ञानिक का रोल निभा रही हैं जो सेरेब्रल पाल्सी के कारण व्हीलचेयर पर रहती है हमेशा।
कटरीना का दीवा अवतार
कटरीना कैफ भी अपनी बाकि फिल्मों से कुछ हटके फिल्म जीरो में नजर आने वाली हैं। वह एक एल्कोहॉलिक एक्ट्रेस दिखाई हैं। फिल्म जीरो के लिए कटरीना ने हॉलीवुड की एक्ट्रेस से सलाह ली थी जो असल जीवन में एडिक्शन से लड़ रही है।
आनंद.एल. रॉय तीन साल बाद वापसी कर रहे हैं
रांझना और तनु वेड्स मनु जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले फिल्ममेकर आनंद.एल.रॉय तीन साल बाद वापसी कर रहे हैं। इन तीन सालों के बीच में उन्होने कई फिल्में प्रोड्यूस की मगर जीरो तीन साल बाद डायरेक्ट कर रहे हैं। उन्होंने 2015 में तनु वेड्स मनु रिटर्न्स डायरेक्ट की थी।
शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ 6 साल बाद साथ नजर आने वाले हैं
फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में सभी को शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की केमिस्ट्री बेहद पसंद आई थी। इसके बाद तीनों एक साथ जब तक है जान फिल्म में भी नजर आए थे। उसके बाद ना तो कटरीना और शाहरुख और ना ही अनुष्का और शाहरुख की केमिस्ट्री को दोबारा देखने का मौका मिला। जीरो में 6 साल बाद दोनों कपल रोमांस करते नजर आने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें-
जीरो फिल्म से जुड़ी हर खबर यहां है