4. जीनत अपने जामने की उन अभिनेत्रियों में एक थीं जिनके इर्द-गिर्द बड़े-बड़े सितारे घूमते रहते थें। इनमें देव आनंद और राजकपूर जैसे सितारे भी शामिल हैं। ऐसा ही एक किस्सा है जब देव आनंद ने जीनत को अपने साथ डिनर के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन उसी शाम राज कपूर के घर भी एक पार्टी में जीनत ने शामिल होना वादा किया था। इसके देव आनंद ने जीतन से पार्टी में साथ चलने और वहां से जल्दी निकलने के लिए का प्लान किया। लेकिन जब जीनत पार्टी में पहुंचीं तो वह राजकपूर के साथ मिलने और पार्टी को एन्जॉय करने में व्यस्त हो गईं और देव आनंद गुस्से में वहां से चले गए।