Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करीना की तरह ही मस्तमौला किरदार करना चाहती हूं: जरीन खान

करीना की तरह ही मस्तमौला किरदार करना चाहती हूं: जरीन खान

जरीन ने कहा, "मुझे 'जब वी मेट' का करीना कपूर का किरदार काफी पसंद है। मुझे इस तरह की फ़िल्में करना पसंद हैं और मैं इन्हें करना भी चाहूंगी। करीना कपूर इस फ़िल्म में मस्तमौला की तरह रहती हैं। वह जिंदगी अपनी शर्तों पर जीती है और मुझे इस तरह के किरदार पर्

India TV Entertainment Desk
Updated : June 06, 2016 14:15 IST
zarine khan
zarine khan

नई दिल्ली: अभिनेत्री जरीन खान अपने करियर के दौर में अब आगे कदम बढ़ाना चाहती हैं। वह करीना कपूर की तरह ही 'जब वी मेट' जैसी फ़िल्में करना चाहती हैं। जरीन खान ने जब बॅालीवुड में कदम रखा था तब काफी हद तक उनकी तुलना कैटरीना कैफ से की गई थी। इससे हटकर उन्होंने इसकी जरा भी परवाह नहीं की और अपने कदमों को आगे बढ़ाती चलीं गईं।

ये भी पढ़ें-जरीन खान ने बताया सलमान खान को क्या है नापंसद

जरीन ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच तक काफी चिंतित हैं।

जरीन ने कहा, "मुझे 'जब वी मेट' का करीना कपूर का किरदार काफी पसंद है। मुझे इस तरह की फ़िल्में करना पसंद हैं और मैं इन्हें करना भी चाहूंगी। करीना कपूर इस फ़िल्म में मस्तमौला की तरह रहती हैं। वह जिंदगी अपनी शर्तों पर जीती है और मुझे इस तरह के किरदार पर्दे पर निभाना पसंद है।

वहीं जरीन खान ने इस फ़िल्म के गाने की भी तारीफ की और कहा कि ऐसे गाने के किरदार करने में उन्हें काफी अच्छा लगेगा।

ये भी पढ़ें-जरीन खान की 'हेट स्टोरी 3' से टकराएगी सनी लियोन की फिल्म'

जरीन खान इस साल के 'नीरजा' और 'सरबजीत' जैसी फिल्मों से काफी प्रभावित हुईं है और वह भी ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं जिसमें देशभक्ति और लोकप्रियता जैसी कहानियां हों।

जरीन ने कहा, "मेरी इच्छा मीना कुमारी के जीवन पर आधारित फिल्म में काम करने की है। अगर कभी मीना कुमारी के जीवन पर फिल्म बनी, तो मैं इसमें काम करना चाहूंगी।"

जरीन ने कहा है कि, "इस साल मेरी दो फिल्में रिलीज हो सकती हैं। इसमें 'अक्सर-2' और एक हॉरर फिल्म है। इसके अलावा, दो और फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ रही हूं।"

बेबाक राय रखने वाली जरीन ने इंडस्ट्री में 'कास्टिंग काउच' के बारे में भी अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि 'कास्टिंग काउच' मीडिया का बनाया जुमला है। इसे तूल नहीं देना चाहिए। इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां मेरी दोस्त हैं और हम सब इसके बारे में बात करते हुए हंसते हैं।

जरीन के इंडस्ट्री में लगभग छह साल पूरे हो गए हैं। वह भी प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की तरह हॉलीवुड फिल्मों में हाथ आजमाना चाहती हैं। जरीन ने कहा, "आज से कुछ साल पहले हॉलीवुड में भारतीय अभिनेत्रियों के लिए पहचान बनाना बहुत मुश्किल होता था लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने इसे आसान बना दिया है।"

जरीन ने कहा कि, "प्रियंका के बाद अब दीपिका पादुकोण भी उसी राह पर आगे बढ़ रही हैं। मैं भी हॉलीवुड फ़िल्मों में काम करके हाथ आज़माना चाहूंगी। यह मेरे लिए गर्व की बात होगी।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement