Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड छोड़ने के 13 दिन बाद जायरा वसीम के इस पोस्ट ने एक बार फिर से मचा दी खलबली, कहा- अकेला मत....

बॉलीवुड छोड़ने के 13 दिन बाद जायरा वसीम के इस पोस्ट ने एक बार फिर से मचा दी खलबली, कहा- अकेला मत....

बॉलीवुड छोड़ने के 13 दिन बाद जायरा वसीम ने एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। फिल्म दंगल से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जायरा ने एक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड गलियारों तक खलबली मचा दी थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 13, 2019 16:30 IST
जायरा वसीम
जायरा वसीम

बॉलीवुड छोड़ने के 13 दिन बाद जायरा वसीम(zaira wasim) ने एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। फिल्म दंगल से बॉलीवुड  (Bollywood) में डेब्यू करने वाली जायरा ने एक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड गलियारों तक खलबली मचा दी थी। जायरा ने इस पोस्ट के जरिए खुलेआम यह ऐलान कर दिया था कि वह अब एक्टिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह रही हैं। फिलहाल जायरा को यह ऐलान किये हुए 13 दिन हो गए हैं और जायरा ने एक बार फिर से एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जायरा ने एक धुंधली बिल्डिंग की फोटो शेयर की है और साथ ही लिखा है कि 'कभी भी अपने अंदर की आग को शांत होने मत दो'...

बता दें कि हाल ही में जायरा ने इंस्टाग्राम पर एक मकान की दीवार की धुंधली सी तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'अपने अंदर की आग बुझने न दें। निराशा के दलदल में भी एक अपने अंदर की अद्वितीय चिंगारी के साथ हमेशा चमकते रहो। आप जैसी जिंदगी चाहते थे वैसी नहीं मिली हो तो इसके लिए अपनी आत्मा के नायक को अकेला मत छोड़ो। आप जैसी दुनिया चाहते हैं, उसे जीता जा सकता है।'

बता दें जायरा ने 13 दिन पहले एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, '5 साल पहले मैंने जो फैसला लिया था, उसने मेरी जिंदगी बदल दी, मैंने बॉलीवुड में कदम रखा। मेरी ये यात्रा काफी थकाने वाली रही, इन पांच सालों में मैं अपनी अंतरात्मा से लड़ती रही, छोटी सी जिंदगी में इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़ सकती, इसलिए मैं इस फील्ड से अपना रिश्ता तोड़ रही हूं। मैंने बहुत सोच-समझकर ये फैसला किया है।'

उनकी इस लंबी पोस्ट में जाहिर हो रहा था कि वह धार्मिक मान्यताओं के चलते फिल्मी दुनिया को अलविदा कह रही हैं। जिसके बाद पूरी इंडस्ट्री के लोगों की प्रतिक्रियाएं उनके खिलाफ और पक्ष में आई थीं। कई लोगों ने जायरा के फैसले को किसी के दवाब में लिया फैसला कहा था तो कोई उन्हें सही ठहरा रहा था। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो तो जायरा जल्द ही 'द स्काई इज पिंक' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वो प्रियंका चोपड़ा की बेटी का रोल प्ले कर रही हैं। फिल्म में फरहान अख्तर भी मुख्य भूमिका में हैं। 

Also Read:

कैसी है 'सुपर 30'? ऋतिक रोशन की Ex वाइफ ने किया पहला मूवी रिव्यू

Ex वाइफ के बाद अब पिता राकेश रोशन ने ऋतिक की फिल्म 'सुपर 30' के लिए दिया ये बयान

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement