नई दिल्ली: 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम के साथ विस्तारा एयरलाइंस में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जायरा दिल्ली से मुंबई जा रही थी। जायरा ने मुंबई पहुंचकर इंस्टाग्राम पर एक लाइव वीडियो किया, वीडियो में जायरा ने बताया कि एक अधेड़ उम्र के आदमी ने उनके साथ विमान में छेड़छाड़ की। जायरा ने इंस्टाग्राम से ये वीडियो डिलीट कर दिया है लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस मामले में अब विस्तारा एयरलाइंस ने अपना स्टेमेंट जारी किया है। विस्तारा ने कहा- ‘’मामले की जांच की जा रही है और एयरलाइंस उनके साथ है। उनकी पूरी मदद की जाएगी। एयरलांइस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसा बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।‘’ हालांकि विस्तारा ने ये भी बताया कि एक्ट्रेस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया है।
जायरा ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो अपलोड किया था उसमें वह रोते हुए कह रही हैं कि एक अधेड़ मुझे लगातार परेशान कर रहा था, वह अंधेरे का फायदा उठाकर अपने पैरों से मेरी पीठ और गर्दन को बार-बार छू रहा था।
जायरा के इस आरोप के बाद विस्तारा ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने ने स्टाफ से इस बात की शिकायत तब की जब फ्लाइट लैंड हुई। हमने पूरी जानकारी ली, इसके बाद हमने जायरा और उनकी मां दोनों से पूछा कि क्या वे शिकायत दर्ज कराना चाहती हैं इस पर दोनों ने मना कर दिया।
विस्तारा ने कहा कि जायरा ने उस वक्त आरोपी पर चिल्लाईं जब फ्लाइट लैंड करने वाली थी। उस वक्त अपनी सीट से कोई नहीं उठा क्योंकि लैंडिंग के वक्त किसी का चलना-फिरना मना होता है।
विस्तारा के सोर्स ने बताया कि एयरलाइन आरोपी से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रही है। सभी मेल पैसेंजर्स को बुलाया गया है।