Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'एम एस धोनी' में फिल्माए अपने किरदार के बारे में बोले युवराज सिंह, एक्टिंग में करियर बनाने को लेकर कही ये बात

'एम एस धोनी' में फिल्माए अपने किरदार के बारे में बोले युवराज सिंह, एक्टिंग में करियर बनाने को लेकर कही ये बात

युवराज सिंह ने एक्टिंग में करियर बनाने को लेकर बात की। साथ ही बताया कि फिल्म 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में उनके किरदार को जिस तरह दिखाया गया था उसके बारे में उनकी क्या राय है...

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : May 13, 2020 15:58 IST
'एम एस धोनी' में...
Image Source : INSTAGRAM- YUVRAJ SINGH/YOUTUBE 'एम एस धोनी' में फिल्माए अपने किरदार के बारे में बोले युवराज सिंह

मुंबई: मशहूर ऑलराउंडर क्रिकेटर रह चुके युवराज सिंह कल इंस्टाग्राम पर लाइव आए। इस दौरान उन्होंने कई खुलासे किए। अपने क्रिकेट करियर से लेकर एक्टिंग को लेकर कई सारी दिलचस्प बातें युवराज सिंह ने बताई। इस दौरान जब युवराज सिंह से पूछा गया कि एम एस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी फिल्म में जिस तरह से उनका किरदार दिखाया गया है क्या वो इससे संतुष्ट हुए। कितना सच था जिस तरह आपको फिल्म में दिखाया गया था? इस सवाल का जवाब देते हुए युवराज सिंह ने कहा- उस बंदे ने एक्टिंग बहुत अच्छी की है... और काफी हद तक वो मुझसे मिलता भी है। मुझे अच्छा लगा...लेकिन बंदे ने इतनी खराब बैटिंग की... मैं देखकर सोच रहा था कि क्या मैं इतनी बुरी बैटिंग करता हूं।

युवराज ने आगे कहा- वो कान मे हेडफोन लगाये हुए चलता है... मुझे भी म्यूजिक का शौक है और मैं गाने सुनता रहता था। लेकिन मूवी में दिखाया गया है कि मैं बाइक से आता हूं... मेरे पास उस वक्त बाइक नहीं थी। मैं बस से आया था।

युवराज सिंह से जब पूछा गया कि बचपन में उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया.. उनकी वाइफ भी बॉलीवुड में काम कर चुके हैं... पिता ने काम किया है बॉलीवुड में... क्यो वो भी कभी बॉलीवुड में हाथ आजमाना चाहेंगे? युवराज ने जवाब में कहा कि मैं अभी क्रिकेट से रिटायर हुआ हूं और अब आराम करना चाहता हूं। 

यहां देखिए युवराज सिंह को  चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अभिनय करते हुए-

शाहरुख खान संग भी एक्टिंग दिखा चुके हैं युवराज सिंह

युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच कर चुकी हैं सलमान खान संग काम

युवराज सिंह के पिता

 

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement