Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख खान की इस प्लेन वॉइट टीशर्ट की कीमत जानकर चक्कर खा जाएंगे आप

शाहरुख खान की इस प्लेन वॉइट टीशर्ट की कीमत जानकर चक्कर खा जाएंगे आप

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की कमाई अरबों में है, ऐसे में उनके शौक भी महंगे और उनके कपड़ों की कीमत सुनकर हम सभी को पसीना आ सकता है।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : May 31, 2018 14:08 IST
शाहरुख खान
शाहरुख खान

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की कमाई अरबों में है, ऐसे में उनके शौक भी महंगे और उनके कपड़ों की कीमत सुनकर हम सभी को पसीना आ सकता है। हाल ही में शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी। नोलन को मॉडर्न सिनेमा का भगवान कहा जाता है। इसी साल उनकी फिल्म ‘डनकर्क’ को 3 ऑस्कर मिले हैं। उन्होंने , ‘इनसेप्शन’ और ‘द डार्क नाइट राइजेज़’ जैसी फिल्में भी बनाई हैं।

नोलन जब भारत आए थे तो मुंबई में उन्होंने शाहरुख खान से मुलाकात की थी। शाहरुख ने उस वक्त उनके साथ तस्वीर क्लिक करके लिखा था मेरे लिये फैन बॉय मूमेंट है। खैर हम बात शाहरुख खान की कर रहे हैं नोलन की नहीं। हम आपको शाहरुख खान की इस टीशर्ट के बारे में जो उन्होंने नोलन से मिलते वक्त पहनी थी। दिखने में यह टीशर्ट प्लेन और वाइट है लेकिन इसकी कीमत बहुत महंगी है।

शाहरुख खान- नोलन

शाहरुख खान- नोलन

इस टीशर्ट की कीमत फ्रांस में 350 यूरो और यूके में 300 पाउंड की है। भारत में इस टीशर्ट का दाम 27,000 रुपये है। चौंक गए ना? एक सिंपल सी वाइट टीशर्ट इतनी महंगी क्यों है इसकी वजह हम आपको बताते हैं। इसकी वजह है इस टीशर्ट की दाहिनी तरफ लिखा छोटा सा नाम- ‘सेंट लॉरेंट’। सेंट लॉरेंट एक बहुत बड़े फ्रेंच डिजाइनर हैं और शाहरुख ने उन्हीं के ब्रैंड की टीशर्ट पहन रखी है।

सेंट लॉरेंट पिछले 25 सालों से पूरी दुनिया में अपने डिजाइनर कपड़ों के बिजनेस के लिए जाने जाते हैं। वो अपने इस काम को लेकर कितने ज्यादा पागल थे यह जानने के लिए आपको उन पर बनी फिल्म ‘सेंट लॉरेंट’ देखनी चाहिए।

सेंट लॉरेंट मूवी पोस्टर

सेंट लॉरेंट मूवी पोस्टर

शाहरुख की टीशर्ट में सेंट लॉरेंट के साइन हैं इसलिए इस टीशर्ट की कीमत भी बहुत ज्यादा है। खैर शाहरुख खान तो इतने रुपये चंद सेकंड में कमा लेते हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement