Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. VIDEO: क्या आपने देखा नायरा-कार्तिक की शादी का नया प्रोमो?

VIDEO: क्या आपने देखा नायरा-कार्तिक की शादी का नया प्रोमो?

नायरा और कार्तिक की शादी का प्रोमो जारी हो गया है। देखिए दुल्हन के जोड़े में कितनी खूबसूरत लग रही है नायरा, और हमारे कार्तिक भी दूल्हे के रूप में...

India TV Entertainment Desk
Updated : March 09, 2017 18:33 IST
YEH RISHTA KYA KAHLATA HAI
YEH RISHTA KYA KAHLATA HAI

मुंबई: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इस वक्त नायरा और कार्तिक की शादी की रस्में धूम-धाम से हो रही हैं। जहां कार्तिक दूल्हा बनने के लिए बेताब हैं, वहीं नायरा को भी अपनी बारात का बेसब्री से इंतजार है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के मेकर्स की एक खासियत है, वो अपने सीरियल के सभी फंक्शन बहुत ही मेहनत से शूट करते हैं, सीरियल देखकर लगता है जैसे सच में किसी की शादी ही हो रही है। आपको अक्षरा और नैतिक की शादी तो याद ही होगी। सीरियल में पूरे एक महीने दोनों की शादी का ट्रैक चला था। शादी की हर रस्मों को अच्छा खासा स्पेस मिला था। अब जब अक्षरा-नैतिक की बेटी नायरा की शादी है तो शो मेकर्स कैसे पीछे रहते, बहुत ही रॉयल अंदाज में दोनों की शादी दिखाई जाएगी। बीकानेर के लालबाग पैलेस में दोनों की शादी की रस्में शूट हुई हैं। अब तो इन दोनों की शादी का प्रोमो भी जारी हो गया है। देखिए दुल्हन के जोड़े में कितनी खूबसूरत लग रही है नायरा, और दूल्हे राजा कार्तिक भी दुल्हन से कम नहीं लग रहे हैं।

यहां देखिए प्रोमो:

आपको बता दें नायरा का रोल निभाने वाली शिवांगी जोशी लगातार रेत में आउटडोर शूटिंग करके बीमार पड़ गई थीं। उन्हें मुंबई भेज दिया गया था, लेकिन शादी की जरूरी रस्मों की शूटिंग होनी थी जो शिवांगी के बिना पूरी नहीं हो सकती थी, इसलिए जल्द ही शिवांगी ने शूटिंग फिर से शुरू कर दी।

रेत में आउटडोर शूटिंग की वजह से बीमार पड़ी नायरा!

Women's day Special: वक्त के साथ बदलतीं छोटे परदे की 

हिना खान ने फेसबुक लाइव पर बांधा शमां!

'ये है मोहब्बतें' ने बनाईं कई रियल लाइफ जोड़ियां

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement