Tuesday, December 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. यश चोपड़ा बर्थडे स्पेशल- 8 बेहतरीन डायलॉग उनकी फिल्म के

यश चोपड़ा बर्थडे स्पेशल- 8 बेहतरीन डायलॉग उनकी फिल्म के

नई दिल्ली- उस प्रतिभाशाली निर्देशक को हम वापस तो नहीं पा सकते लेकिन उनकी प्रभावशाली फिल्मों को हम जरूर बार-बार देख सकते हैं जो हमेशा ही उत्तम स्तर की रहेंगी। हम बात कर रहे रामांस

India TV Entertainment Desk
Updated : September 27, 2015 19:19 IST
यश चोपड़ा की फिल्मों...
यश चोपड़ा की फिल्मों के 8 बेहतरीन डायलॉग

नई दिल्ली- उस प्रतिभाशाली निर्देशक को हम वापस तो नहीं पा सकते लेकिन उनकी प्रभावशाली फिल्मों को हम जरूर बार-बार देख सकते हैं जो हमेशा ही उत्तम स्तर की रहेंगी। हम बात कर रहे रामांस को रुपहले पर्दे पर जीवंत करने वाले निर्देशक यश चोपड़ा की जिनका आज जन्मदिन है। अगर आज वो जीवित होते तो वो एक नई फिल्म के लिए अपने कलम को हाथ में लिए प्यार, दर्द, जुदाई और खुशहाल अंत की कहानी को लिख रहे होते। शाहरुख या बिग बी से आगे निकल वो शायद नए कलाकारों की तलाश कर रहे होते जिससे वो एक बार फिर लोगों को प्यार का मतलब सिखा सके। लेकिन 2012 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया और अपने पीछे वो कई ऐसी फिल्में छोड़ गए जो उदाहरण हैं सिनेमा के बेहतर भविष्य के लिए।

ये भी पढ़ें- जानिए शाहरुख खान के लव गुरु के बारे में

उनकी कई फिल्में अपने समय से आगे की थी जिससे लोगों प्रेरित होते। काला पत्थर, दीवार, त्रिशूल, वक्त, सिलसिला, दिल तो पागल है, वीर-जारा समेत यश चोपड़ा की तमाम फिल्में उनकी खूबसूरती को देखने के नजिरए को दर्शाती है। फिल्मों के साथ-साथ उनके डॉयलाग्स भी दर्शको पर इस कदर प्रभाव डालते थे कि उनका जिक्र वो आम जिंदगी में भी करने लगते। खैर ये बात तो और भी कई फिल्मों के लिए लागू होती है लेकिन यश चोपड़ा की फिल्मों की बात अलग थी। आज उनके 83वें जन्मदिन पर याद करते हैं उनके लोकप्रिय डॉयलाग्स-

अगली स्लाइड से देखिए उनकी फिल्मों के लोकप्रिय डायलॉग-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement