Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. यामी गौतम ने बताया किस तरह बदल गया उनका स्टाइल

यामी गौतम ने बताया किस तरह बदल गया उनका स्टाइल

यामी गौतम आज इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम बन चुकी हैं। फैंस उनकी अदाकारी के अलावा उनके स्टाइल और खूबसूरती के भी दीवाने हैं। हालांकि यामी का कहना है कि एक समय ऐसा भी हुआ करता था, जब फैशन के मामले में उनसे काफी गलतियां होती थीं। उनका मानना है कि...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : April 02, 2018 17:56 IST
Yami Gautam
Yami Gautam

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम आज इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम बन चुकी हैं। फैंस उनकी अदाकारी के अलावा उनके स्टाइल और खूबसूरती के भी दीवाने हैं। हालांकि यामी का कहना है कि एक समय ऐसा भी हुआ करता था, जब फैशन के मामले में उनसे काफी गलतियां होती थीं। उनका मानना है कि फैशन की समझ स्टाइल के साथ प्रयोग करने से बढ़ती है। यामी ने बताया, "मौजूदा समय में फैशन विशेषज्ञों, स्टाइलिस्ट और कपड़ों के ब्रांड की कोई कमी नहीं है, लेकिन बात जब फैशन की आती है तो सिर्फ सहजता मायने रखती है।"

उन्होंने कहा, "फैशन ट्रेंड के साथ प्रयोग करने के लिए किसी को अपने शरीर के प्रकार को जानना चाहिए। जब मैं पीछे मुड़कर अतीत में की गई अपनी गलतियों की ओर देखती हूं तो मुझे अहसास होता है कि एक ऐसा समय हुआ करता था, जब मैं खुद के साथ नहीं थी और इसलिए कुछ स्टाइल मेरे लिए सही साबित नहीं हुए। यह सीखने की एक प्रक्रिया है और अपने स्टाइल के साथ प्रयोग कर कोई फैशन की समझ विकसित करता है।"

गौरतलब है कि यामी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'विकी डोनर' से की थी। फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आए थे। फिल्म को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया था। बता दें कि रविवार को उन्होंने बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक के अंतिम दिन मुंबई के फैशन घराने कल्कि के लिए रैंप वॉक किया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement