Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हमेशा मुद्दे पर आधारित फिल्में करना संभव नहीं: यामी गौतम

हमेशा मुद्दे पर आधारित फिल्में करना संभव नहीं: यामी गौतम

'बत्ती गुल मीटर चालू' की अभिनेत्री यामी गौतम का कहना है कि एक कलाकार के लिए हमेशा मुद्दे पर आधारित फिल्में करना जरूरी या संभव नहीं है।

Reported by: IANS
Published : September 20, 2018 23:31 IST
Yami Gautam
Image Source : INSTAGRAM Yami Gautam

नई दिल्ली: 'बत्ती गुल मीटर चालू' की अभिनेत्री यामी गौतम का कहना है कि एक कलाकार के लिए हमेशा मुद्दे पर आधारित फिल्में करना जरूरी या संभव नहीं है। यामी ने बुधवार को फिल्म के प्रचार के दौरान संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। वहां उनके सह-कलाकार शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर भी मौजूद थे।

यामी से यह पूछे जाने पर कि बॉलीवुड में मुद्दे आधारित फिल्मों का प्रचलन है लेकिन वह मल्टी स्टारर फिल्मों में काम कर रही हैं? इस पर यामी कहती हैं,"मैंने 'विक्की डोनर' के साथ डेब्यू किया था, जो बिल्कुल नया सब्जेक्ट था। हालांकि वह मनोरंजक फिल्म भी थी। लेकिन यह जरूरी या संभव नहीं है कि एक कलाकार हमेशा मुद्दे आधारित फिल्में ही करे।"

हालांकि, उनका कहना है कि वह भविष्य में भी मुद्दे आधारित फिल्मों में काम करना पसंद करेंगी।

'बत्ती गुल मीटर चालू' श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म 21 सितंबर को रिलीज हो रही है।

Also Read:

Bigg Boss 12 Day 4 Live Highlights: कृति वर्मा और रोशमी बनिक की जोड़ी बनी घर की पहली कप्तान

'मनमर्जियां' के 3 सीन कटे, अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू का फूटा गुस्सा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement