Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मेरी नौकरी ऐसी जो मुझे घूमने का मौका देती है : यामी गौतम

मेरी नौकरी ऐसी जो मुझे घूमने का मौका देती है : यामी गौतम

अभिनेत्री का कहना है कि उनकी नौकरी उन्हें यात्रा करने और उन नए जगहों को जानने का पर्याप्त अवसर देती है।

Written by: IANS
Published : November 10, 2020 6:44 IST
yami gautam
Image Source : INSTAGRAM यामी गौतम 

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग करने के लिए डलहौजी में हैं। अभिनेत्री का कहना है कि उनकी नौकरी उन्हें यात्रा करने और उन नए जगहों को जानने का पर्याप्त अवसर देती है। यामी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अपनी टीम के साथ एक मंदिर में नजर आ रही हैं।

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "मेरी नौकरी मुझे घूमने-फिरने और नए जगहों को एक्सप्लोर करने का अवसर देती है, जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं, जिसमें टूरिस्ट प्लेस आदि शामिल हैं। जिस जगह पर मैं जा रही हूं वह पवित्र मंदिर है।"

Photos: 'भूत पुलिस' की शूटिंग के लिए डलहौजी रवाना हुए सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम

उन्होंने आगे कहा, "मैं आध्यात्मिकता में विश्वास रखती हूं, जहां विश्वास के अलावा, शक्ति और ऊर्जा के बारे में कुछ रहस्यमय है। मेरी टीम का बहुत धन्यवाद, जिन्होंने इस ट्रैक को और भी आसान, यादगार बनाने में मदद की।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement