मुंबई: अभिनेता आलोक नाथ पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली लेखिका एवं प्रोड्यूसर की वकील ने कहा है कि उनकी मुवक्किल 19 साल पहले उनके साथ हुई घटना के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगी और मानहानि का मामला इसके रास्ते में आने वाला नहीं है। राइटर की वकील के इस बयान के एक दिन पहले इस आशय की रिपोर्ट आईं कि आलोक नाथ की पत्नी आशु सिंह ने लेखिका के आरोपों की पुलिस जांच करवाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
राइटर ने आलोक नाथ पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। विनता की वकील ध्रुति कपाडिया ने एक बयान में कहा कि वे इस मामले से कानूनी तौर पर निपटने जा रहे हैं और कहा कि 'हमें अभी तक किसी मानहानि के मामले की जानकारी नहीं है।' कपाडिया ने कहा, "हम कानून के हिसाब से सब कुछ करेंगे।"
राइटर फिलहाल सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिंटा), स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन (एसडब्ल्यूए) और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन (आईएफटीडीए) के फैसले का इंतजार कर रही हैं।
आलोक नाथ को इस मामले में सिंटा को सोमवार शाम व आईएफटीडीए को गुरुवार तक जवाब देना है।
Also Read: