मुंबई: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और उनकी बहन अलविरा ने इफ्तार पार्टी में महिलाओं को भी शामिल करने की सलाह दी है। पारंपरिक तौर पर इफ्तार पार्टी में केवल पुरुष ही शरीक होते रहे हैं, लेकिन सलमान व अलविरा ने सुझाव दिया है कि इफ्तार पार्टी में महिलाओं को भी शामिल किया जाए। यह जानकारी कांग्रेस नेता बाबा सिद्दिकी ने दी।
बाबा ने एक बयान में कहा, "सलमान व अलविरा ने इफ्तार पार्टी में महिलाओं को भी शामिल करने का सुझाव दिया है। इस इफ्तार पार्टी में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी अपना रोजा खोलेंगी।"
ये भी पढ़ें-
- राष्ट्रपति की इफ्तार पार्टी में शामिल नही होंगे पीएम मोदी
- बिहार: नेताओं के 'दावत-ए-इफ्तार' पर राजनीति के रंग
- बाबा सिद्दिकी इफ्तार पार्टी में 'भाईजान' का जलवा, शाहरुख रहे नदारद
- आज दोबारा गले लगेंगे शाहरुख-सलमान बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी में
इस साल की इफ्तार पार्टी रविवार को होगी, जिसमें सलमान खान, लूलिया वंतूर, एमी जैक्शन तथा गोल्डी बहल शामिल होंगे।
बेशक सलमान खान द्वारा कही गई यह बात महिलाओं के हित की बात है। बॉलीवुड के दबंग ने इस बार इफ्तार पार्टी में महिलाओं की मौजूदगी की वकालत कर रहें है लेकिन यह बात वे खुद भी जानते हैं कि ये इतना आसान नहीं होगा। लेकिन यह तो वक्त ही बताएगा कि सलमान खान द्वारा दी गई सलाह कहां-कहां स्वीकारी जाएगी और कहां-कहां नकार दी जाएगी।