Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. महिला दिवस पर कियारा आडवाणी ने कहा, 'सिर्फ एक दिन क्यों?'

महिला दिवस पर कियारा आडवाणी ने कहा, 'सिर्फ एक दिन क्यों?'

कियारा जल्द ही 'लक्ष्मी बॉम्ब', 'इंदू की जवानी', 'भूल भुलैया 2' और 'शेरशाह' में नज़र आएंगी।

Written by: IANS
Published : March 08, 2020 11:58 IST
women day 2020 kiara advani
कियारा आडवाणी

मुंबई: महिलाओं के सम्मान में एक दिन का जश्न मनाना अच्छा विचार है, लेकिन साल के अन्य 364 दिनों का क्या? यह प्रतिक्रिया बॉलीवुड की अभिनेत्री कियारा आडवाणी की थी, जब उनसे महिला दिवस के बारे में पूछा गया। नेटफ्लिक्स फिल्म 'गिल्टी' के प्रमोशन के दौरान कियारा ने आईएएनएस से कहा, "हर दिन महिला दिवस होना चाहिए और हर दिन उनके सम्मान में जश्न मनाना चाहिए। सिर्फ एक दिन क्यों?"

अभिनेत्री का मानना है कि महिलाओं के सम्मान में सिर्फ एक दिन का जश्न मनाने का विचार उनकी समझ से परे हैं, वह भी तब तक जब तक कि महिलाओं के खिलाफ भेदभाव और अपराधों पर लगाम नहीं लगाया जाता और उनका सम्मान नहीं किया जाता। हालांकि कियारा इस बात से खुश हैं कि इस विषय पर कम से कम बातचीत जरूर शुरू हुई है।

'भूल भुलैया 2' से 'लक्ष्मी बॉम्ब' तक, 2020 में इन फिल्मों में नज़र आएंगी कियारा आडवाणी

कियारा ने कहा, "पहले इन विषयों पर बातचीत हमेशा दबा दी जाती थी। आज हम अंतत: असहज करने वाले विषयों पर चर्चा कर रहे हैं। हमारे देश में दुष्कर्म की दर खतरनाक स्तर पर है, ऐसे में हम सभी को इससे लड़ने की जरूरत है। मुद्दे की बात यह है कि कम से कम इन विषयों पर बातचीत शुरू हो गई है और हमनें अपने लक्ष्य की ओर एक कदम बढ़ाया है।"

कियारा जल्द ही 'लक्ष्मी बॉम्ब', 'इंदू की जवानी', 'भूल भुलैया 2' और 'शेरशाह' में नज़र आएंगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement