नवाजुद्दीन ने कहा, "फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं काफी बीमार सा महसूस करता था। जब मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया, तो मैं केवल फिल्म के दृश्यों के बारे में बात करता रहता था। भर्ती होने से पहले भी मेरा एक शूट बाकी था।"
अभिनेता ने कहा कि जब आप किसी दूसरे व्यक्ति का किरदार निभाते हो या इस धारणा में यकीन रखते हो कि आपको अपने निजी जीवन पर भरोसा नहीं करना है, तो यह आपके लिए निराशाजनक हो सकता है।
नवाज को इस फिल्म के अलावा 'टीई3एन' में अमिताभ बच्चन और विद्या बालन के साथ मुख्य भूमिका में देखा जाएगा।
अनुराग निर्देशित फिल्म में अपने किरदार के बारे में नवाजुद्दीन ने कहा, "यह अलग किरदार है, क्योंकि यह सामान्य नहीं है। उसके सोचने और देखने का तरीका अलग है और जब आप इस तरह के किरदार करते हो, तो आपके दिमाग केवल यहीं चीज आती है कि इस किरदार के साथ न्याय करना है।"
नवाजुद्दीन अभिनीत इस फिल्म को 69वें कान्स फिल्मोत्सव में काफी प्रशंसा मिली थी। फिल्म 24 जून को रिलीज होगी।