आज सुबह दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई, मशहूर एक्ट्रेस और फिटनेस फ्रीक मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन हो गया, हार्ट अटैक उनकी मौत का कारण बताया गया, महज 49 साल की उम्र में उनका इस तरह जाना लोगों को खल गया। मंदिरा बेदी शुरुआत से ही अपनी बोल्ड और अलग सोच रखने वाली छवि के लिए जानी जाती हैं और ये उन्होंने आज भी दिखा दिया, जब पति की मौत का शोक मनाने के लिए उन्होंने सफेद सूट या साड़ी ना पहनकर जिस ड्रेस में थीं उसी जींस और टीशर्ट में ही रहीं, इतना ही नहीं बिना किसी ढकोसले के मंदिरा बेदी ने खुद अपने पति का दाह संस्कार किया और अपने मासूम छोटे बेटे को पिता को मुखाग्नि देने से भी बचाया। मंदिरा को फूट फूटकर रोते भी देखा गया।
दिलचस्प है मंदिरा बेदी और राज कौशल की मुलाकात का किस्सा, कैसे दोनों ने दिया एक दूसरे को दिल?
मंदिरा बेदी को शांति सीरियल की शांति के रूप में सबसे पहले पहचान मिली और उसके बाद वो फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काजोल की बहन के रोल में नजर आईं। लेकिन तब की मंदिरा बेदी और अब की मंदिरा बेदी में बहुत फर्क है, मंदिरा ने हाल ही में कहा था कि महिलाओं को खुद को प्यार करना बहुत जरूरी है, वो अपने 20वें या 30वें साल में खुद को इतना प्यार नहीं करती थीं, जितना वो अब 40 की होने के बाद करने लगी हैं।
मंदिरा बेदी ने राज कौशल संग 14 फरवरी 1999 को शादी की थी। बताया जाता है कि सीरियल 'शांति' फेम मंदिरा बेदी और राज कौशल की पहली मुलाकात 1996 में मुकुल आनंद के घर पर पहली बार हुई थी जहां मंदिरा बेदी ऑडिशन देने गई थी। उस वक्त राज मुकुल आनंद के असिस्टेंट थे। ऑडीशन के दौरान मुलाकात के बाद दोनों एक दूसरे को चाहने लगे, और डेटिंग का सिलसिला शुरू हुआ। राज, मंदिरा से शादी का प्लान बना चुके थे, इसी सिलसिले में उन्होंने मंदिरा को अपने परिवार वालों से मिलवाया और उनकी फैमिली ने मंदिरा को अपनी बहू के रूप में स्वीकार करना चाहा. मगर मंदिरा के परिवार वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे, वे नहीं चाहते थे कि मंदिरा की शादी किसी डायरेक्टर से हो। बाद में दोनों के बीच का प्यार के देख कर परिवार वाले राजी हो गए साल 1999 में उनकी शादी हो गई।
मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का हार्ट अटैक से निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर
राज कौशल यूं तो अपने करियर की शुरूआत फिल्म एक्टिंग से की थी लेकिन बाद में वो फिल्म निर्माता बन गए। उन्होंने अपने करियर में तीन फिल्में बनाई जिसमे 'प्यार में कभी कभी', 'शादी का लड्डू' और 'एंथनी कौन है' शामिल है। राज कौशल फिल्म निर्माता होने के साथ साथ एक स्टंट डायरेक्टर भी थे।
राज कौशल और मंदिरा बेदी के दो बच्चे हैं। इनका एक बेटा है और एक बेटी इन्होंने गोद ली थी।