Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आखिर क्यों फिल्मों में अपनी हीरोइन को किस नहीं करते हैं सलमान खान?

आखिर क्यों फिल्मों में अपनी हीरोइन को किस नहीं करते हैं सलमान खान?

सलमान ने फिल्मों में अपनी हीरोइन को गले तो लगाया है लेकिन किस कभी नहीं किया। इतना ही नहीं रियल लाइफ में भी किसी अभिनेत्री ने ऐसा नहीं कहा कि सलमान ने उन्हें किस किया है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : August 27, 2017 15:48 IST
why salman khan did not kiss on screen
why salman khan did not kiss on screen

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने बॉलीवुड में 29 साल पूरे कर लिये हैं। इन 29 सालों में सलमान ने सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। सलमान ने कई सुपरहिट और कई ब्लॉकबस्टर फिल्में हमें दी हैं। हर हीरोइन आज सलमान की हीरोइन बनना चाहती है और न जाने कितनी एक्ट्रेस को सलमान ने बॉलीवुड में डेब्यू का अवसर दिया है। लेकिन सलमान कभी अपनी फिल्मों की हीरोइन को किस नहीं करते हैं। क्या आप जानते हैं कि जब शाहरुख खान और आमिर खान को किसिंग सीन से कोई ऐतराज नहीं है तो आखिर बॉलीवुड के सुल्तान सलमान को किसिंग सीन करने में कैसी झिझक होती है?  सलमान ने फिल्मों में अपनी हीरोइन को गले तो लगाया है लेकिन किस कभी नहीं किया। इतना ही नहीं रियल लाइफ में भी किसी अभिनेत्री ने ऐसा नहीं कहा कि सलमान ने उन्हें किस किया है।

why salman khan did not kiss on screen

why salman khan did not kiss on screen

एक बार तो सूरज बड़जात्या ने सलमान के आगे हाथ-पैर जोड़े वो चाहते थे कि सलमान फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में भाग्य श्री के साथ किसिंग सीन करें। मगर सलमान किसी भी हालत में ये सीन करने को राजी नहीं हुए। आखिरकार कांच के ग्लास के जरिए ये सीन फिल्माया गया। तब से लेकर आजतक सलमान ने कभी कोई किसिंग सीन बड़े पर्दे पर नहीं कहा।

why salman khan did not kiss on screen

why salman khan did not kiss on screen

करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में जब सलमान से इस बारे में पूछा गया तो सलमान ने बस दो शब्द में उत्तर दिया था, ‘नो फन’। एक बार सलमान से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि वो फिल्मों में किसिंग सीन क्यों नहीं करते? इस पर सलमान ने कहा, ‘’मेरी मां मेरी फिल्में देखती हैं। इसलिए मैं पर्दे पर ऐसे सीन करने में कम्फर्टेबल नहीं होता हूं।‘’ सलमान ने आगे कहा, ‘’लोगों को रियल लाइफ में किस एन्जॉय करना चाहिए, रील लाइफ में नहीं।‘’

why salman khan did not kiss on screen

why salman khan did not kiss on screen

सलमान ने बताया कि मेरा पूरा परिवार अगर घर पर कोई इंगलिश फिल्म देखते हैं और हीरो-हीरोइन स्मूच करने लगते हैं, तो हम अनकम्फर्टेबल हो जाते हैं। हम दूसरी तरफ देखने लगते हैं या बातें करने लगते हैं। जब मैं फिल्में करता हूं तो ये चीज मेरे दिमाग में घूमती है। इस वजह से मैं कभी किसिंग सीन करना पसंद नहीं करता।

why salman khan did not kiss on screen

why salman khan did not kiss on screen

बता दें, शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन और अमिताभ बच्चन जैसे सभी सितारों ने बड़े पर्दे पर किसिंग सीन सहजता से किए हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement