Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जमानत के बावजूद अभी तक क्यों रिहा नहीं हुए आर्यन खान, जानिए क्या है कानूनी दांव-पेंच

जमानत के बावजूद अभी तक क्यों रिहा नहीं हुए आर्यन खान, जानिए क्या है कानूनी दांव-पेंच

आर्यन खान को कल बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत तो मिल गई, लेकिन वो अभी तक जेल से रिहा नहीं हुए हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 01, 2021 16:47 IST
Why Aryan Khan has not been released yet despite bail news in hindi
Image Source : INSTA: ___ARYAN___ जमानत के बावजूद अभी तक क्यों रिहा नहीं हुए आर्यन खान, जानिए क्या है कानूनी दांव-पेंच 

बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की कल रात जेल में सलाखों के पीछे ही बीती। ड्रग्स के केस में फंसने के बाद आर्यन ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं, लेकिन कल हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब आज उम्मीद है कि वो जेल से बाहर आ सकते हैं। हालांकि, आर्यन को बेल मिलने के बावजूद इस केस में अभी भी कुछ कानूनी दांव-पेंच बचे हुए हैं, जिसकी वजह से आर्यन की रिहाई कल नहीं हो सकी। ये दांव-पेंच अगर आज सुलझ गए तो आज शाम तक आर्यन 'मन्नत' में होंगे नहीं तो उनकी रिहाई शनिवार तक हो पाएगी।

आर्यन खान को कल बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत तो मिल गई, लेकिन कोर्ट का डिटेल ऑर्डर आज आएगा। दोपहर 2.30 बजे बॉम्बे हाईकोर्ट डिटेल ऑर्डर का ऑपरेटिव पार्ट पढ़कर सुनाएगा और इस डिटेल ऑर्डर से पता लगेगा कि किन-किन शर्तों के साथ आर्यन को बेल मिली है। डिटेल ऑर्डर के बाद कोर्ट से परवाना मिलेगा और परवाना को ऑर्थर रोड जेल पहुंचाया जाएगा और जेल अथॉरिटी उसे वैरिफाई करेंगे। वैरिफिकेशन के बाद ही आर्यन को जेल से रिहाई मिलेगी।

आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद करण जौहर ने दिया ऐसा रिएक्शन

लेकिन आज जो केस हाईकोर्ट में लिस्ट है, अगर उन मामलों में बहस लंबी खिंच गई और अदालत का डिटेल फैसला आने में देर हो गई तो हो सकता है कि बेल की कानूनी प्रक्रिया आज पूरी न हो पाए और अगर ऐसा हुआ तो इस बात की संभावना है कि आज भी आर्यन खान जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। उनको और शाहरुख खान को कल तक का भी इंतजार करना पड़ सकता है। 

हालांकि, शाहरुख और उनका परिवार इस बात से बेहद खुश है कि आर्यन को आखिरकार 27 दिन के बाद बेल मिल गई है, कल जब जेल से बेल की खबर आई तो शाहरुख खान की आंखें भर गई और इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी ने बताया कि उन्होंने जब ये खबर शाहरुख को दी तो उनकी आंखें भर गईं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement