Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जानिए कौन हैं सौंदर्या रजनीकांत के दूसरे पति विशागन, इस वजह से हुआ था पहले पति से तलाक!

जानिए कौन हैं सौंदर्या रजनीकांत के दूसरे पति विशागन, इस वजह से हुआ था पहले पति से तलाक!

सौंदर्या रजनीकांत की यह दूसरी शादी है, पहली शादी से सौंदर्या का एक बेटा भी है जिसका नाम वेद है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 12, 2019 10:26 IST
सौंदर्या रजनीकांत
सौंदर्या रजनीकांत

मुंबई: सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने सोमवार को एक्टर और बिजनेसमैन विशगन वनांगामुडी से दूसरी शादी कर ली। दोनों की यह शादी चेन्नई के 'द लीला पैलेस' होटल से हुई। दोनों की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, सौंदर्या और विशागन की जोड़ी खूब पसंद की जा रही है।

सौंदर्या की यह दूसरी शादी है, इससे पहले रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने अश्विन रामकुमार से साल 2010 में शादी की थी, दोनों का वेद नाम का एक बेटा भी है। सौंदर्या ने 2016 में खुद तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। 7 साल की शादी के बाद आपसी सहमिति से अश्विन और सौंदर्या अलग हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों परिवार ने इस शादी को बचाने की कोशिश की थी। लेकिन सौंदर्या ने अलग होने का फैसला कर लिया था तो वो अलग हो गईं। 

सौंदर्या ने कारण दिया था कि उनकी और उनके पति अश्विन की लाइफस्टाइल बिल्कुल अलग है। ग्राफिक्स डिजाइनर के सौंदर्या ने कई फिल्मों में भी काम किया है। 

सौंदर्या रजनीकांत

सौंदर्या रजनीकांत

35 साल के विशागन की भी यह दूसरी शादी है, विशागन फिल्म एक्टर और बिजनेसमैन है। विशागन ने साल 2018 में तमिल फिल्म 'वंजागर उलागम' के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उनका दवा का बिजनेस भी है। विशागन की भी यह दूसरी शादी है इससे पहले उन्होंने मैगजीन एडिटर कनिखा कुमारन से शादी की थी। विशागन के भाई एसएस पोनमुडी तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टी डीएमके के बड़े नेता हैं।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

Photo Song: एक ही फिल्म में तीन गानों का रीमेक, 'लुका-छिपी' का गाना 'फोटो' आज होगा रिलीज

महेश आनंद की डेथ रिपोर्ट आई सामने, इस वजह से हुई थी मौत

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement