Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कहां और कैसे देखें सलमान खान की 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई'? एक क्लिक में जानें फिल्म की पूरी जानकारी

कहां और कैसे देखें सलमान खान की 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई'? एक क्लिक में जानें फिल्म की पूरी जानकारी

सलमान खान की राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई, ईद पर फैंस के लिए ईदी से कम नहीं। फैंस बड़े पर्दे पर सलमान भाई की एक्शन-थ्रिलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, हालांकि कोविड महामारी के कारण फिल्म को डिजिटल पे-पर-रिलीज के जरिए रिलीज किया जा रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 12, 2021 23:27 IST
Salman Khan, Radhe: Your Most Wanted Bhai
Image Source : INSTAGRAM/SALMAN KHAN कहां और कैसे देखें सलमान खान की 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई'? 

सलमान खान की राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई, ईद पर फैंस के लिए ईदी से कम नहीं। फैंस बड़े पर्दे पर सलमान भाई की एक्शन-थ्रिलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, हालांकि कोविड महामारी के कारण फिल्म को डिजिटल पे-पर-रिलीज के जरिए रिलीज किया जा रहा है। भारत के अलावा कई देशों में थिएटर में  रिलीज की जाएगी। प्रभु देवा की तरफ से डायरेक्ट की गई फिल्म में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ के साथ सलमान खान नजर आने वाले हैं। फिल्म में सुपरस्टार का माचो कॉप अवतार में ड्रग माफिया से लोहा लेते नजर आएंगे। यह फिल्म एक्शन, ड्रामा और म्यूजिक के डोज के सा कमर्शियल पैकेज होने का वादा करती है। 2009 में आई सलमान खान की फिल्म वांटेड में उनके राधे से भी रिलेट कर रहे हैं। हालांकि, सलमान ने यह सुनिश्चित किया हैं कि राथे फिल्म वांटेड से बहुत अलग है।

सलमान खान ने 'राधे' की रिलीज से पहले फैंस से की अपील, 'नो पाइरेसी प्लीज'

 

अगर आप राधे को देखने के इच्छुक हैं तो यहां सलमान खान की फिल्म के बारे में हर संभव जानकारी सिर्फ आपके लिए मौजूद है!

राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई की रिलीज डेट क्या है?
13 मई, 2021

राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई के निर्देशक कौन हैं?
प्रभु देवा

राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई फिल्म के निर्माता कौन हैं?
सलमान खान, सोहेल खान, अतुल अग्निहोत्री, निखिल नमित

राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई फिल्म 2021 की स्क्रिप्ट के लेखक कौन हैं?
ए सी मुगिल
विजय मौर्य

राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई की क्या है स्टार कास्ट?
राधे के रूप में सलमान खान
दीया अभ्यंकर के रूप में दिशा पटानी
राणा के रूप में रणदीप हुड्डा
जैकी श्रॉफ, अभयंकर के रूप में नजर आएंगे को दीया के भाई के रूप में होंगे

राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर कौन हैं?
फिल्म का म्यूजिक साजिद-वाजिद, देवी श्री प्रसाद और हिमेश रेशमिया ने तैयार किया है, जबकि गीत शब्बीर अहमद, साजिद खान और कुनाल वर्मा ने लिखे हैं।

आप राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई फिल्म का ट्रेलर कहां देख सकते हैं?
राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई फिल्म के ट्रेलर को आप Zee Studios नाम के ऑफिशियर यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। आप इसे यहां भी देख सकते हैं-

आप राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई फिल्म कहां से देख पाएंगे?
राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है; सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निर्माताओं ने भारत में जी5 के ZEEPlex पर रिलीज करने का फैसला लिया है। यह सभी प्रमुख डीटीएच ऑपरेटरों यानी डिश, डी 2 एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है; दर्शकों को उनकी सुविधा के अनुसार फिल्म देखने के लिए कई विकल्प दिए जा रहे हैं।

राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई मूवी टिकट की बुकिंग कहां करें?
आप फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई का टिकट बुक नहीं कर सकते, क्योंकि फिल्म ऑनलाइन रिलीज़ होगी। कोविड-19 महामारी के कारण, फिल्म भारत में थेएटर में रिलीज़ नहीं होगी। हालांकि, यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक रूप से थिएटर में रिलीज की जा रही है।

राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई को कहां से डाउनलोड कर सकते हैं?
13 मई को रिलीज होने के बाद आप फिल्म को ZEE5 के पेड सब्सक्रिप्शन के साथ डाउनलोड कर सकते हैं।

राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई की रिव्यू कहां से देख/पढ़ पाएंगे?
आप नीचे दिए गए लिंक पर आप राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई के रिव्यू पढ़/देख सकते हैं।
https://www.indiatv.in/entertainment/movie-review

राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई की एजडी इमेज, पिक्चर और वॉलपेपर 

राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई | गाने

राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई | फुल एल्बम

यहां पढ़ें

सलमान खान ने 'राधे' की रिलीज से पहले फैंस से की अपील, 'नो पाइरेसी प्लीज'

कोविड पेशेंट्स के लिए बेड खोजने में मदद के लिए आगे आए अर्जुन बिजलानी

ऋतिक रोशन ने ट्विंकल खन्ना को कहा धन्यवाद, जानिए वजह

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement