Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब उर्वशी रौतेला को सिगरेट नहीं पी पाने की वजह से पड़ी डांट

जब उर्वशी रौतेला को सिगरेट नहीं पी पाने की वजह से पड़ी डांट

आने वाले समय में उर्वशी 'वर्जिन भानुप्रिया' में नजर आएंगी, जो एक बॉलीवुड फिल्म है, जिसकी हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की पुष्टि हो चुकी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 24, 2020 18:24 IST
जब उर्वशी रौतेला को...
Image Source : INSTAGRAM जब उर्वशी रौतेला को सिगरेट नहीं पी पाने की वजह से पड़ी डांट  

मुंबई: अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर साझा किया कि एक बार उन्हें महज इस वजह से डांट खानी पड़ी थी क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि सिगार कैसे पीना है। उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसे उन्होंने सबसे मुश्किल शॉट बताया है। इसके कैप्शन में अभिनेत्री लिखती हैं, "सबसे मुश्किल शॉट, पांच सेकेंड में सिगार पीना सीखा, जिंदगी भर नॉन स्मोकर रही। बता दूं कि मुझे सिर्फ इसलिए डांट खानी पड़ी थी क्योंकि मैं नहीं जानती थी कि इसे किस तरह से पीना है। वैसे सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।"

अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में उर्वशी 'वर्जिन भानुप्रिया' में नजर आएंगी, जो एक बॉलीवुड फिल्म है, जिसकी हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की पुष्टि हो चुकी है। पढ़िए पूरी खबर... उर्वशी रौतेला स्टारर 'वर्जिन भानुप्रिया' ओटीटी पर होगी रिलीज

गुलाटी, अर्चना पूरन सिंह, डेलनाज ईरानी, राजीव गुप्ता, बृजेंद्र काला, निकी अनेजा वालिया और रुमाना मोला जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म में उर्वशी शीर्षक भूमिका में हैं। अजय लोहान फिल्म के निर्देशक हैं।

हाल ही में उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो वर्कआउट करती दिख रही हैं। फोटो शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा-, "एकाग्रता! प्रेरणा! समर्पण! चलो यह कोई बहाना नहीं है, क्वारंटाइन के दौरान हैशटैगबॉडीबाइउर्वशी चुनौती! मुझे आशा है कि इस समय हर कोई स्वस्थ और मजबूत है, सुरक्षित रहें।" इस फोटो को अभी तक 9 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।\

जब उर्वशी ने फैन्स को दिया वर्कआउट चैलेंज

हाल ही में उर्वशी ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में पांच करोड़ रुपये दान दिए थे।

आईएएनएस इनपुट के साथ

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement