Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब कार्तिक आर्यन ने बैरिकेड्स कूदकर ली थी सागरिका घटगे के साथ तस्वीर, दिया था शाहरुख खान के लिए ये मैसेज

जब कार्तिक आर्यन ने बैरिकेड्स कूदकर ली थी सागरिका घटगे के साथ तस्वीर, दिया था शाहरुख खान के लिए ये मैसेज

कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर सागरिका घटगे के साथ 12 साल पुरानी तस्वीर शेयर की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 30, 2020 7:26 IST
kartik aaryan and sagarika ghatge
Image Source : TWITTER/KARTIKAARYAN कार्तिक आर्यन ने सागरिका घटगे के साथ शेयर की सेल्फी

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट शेयर करते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। कार्तिक ने 12 साल पुरानी एक सेल्फी शेयर की है जब वह बॉलीवुड सेलेब्स के फैन हुआ करते थे। उन्होंने बताया कि वह सागरिका घटगे के साथ सेल्फी लेने के लिए बैरिकेड्स कूद गए थे। साथ ही शाहरुख खान के लिए उन्हें एक मैसेज भी दिया था।

कार्तिक ने ट्विटर पर सागरिका के साथ सेल्फी शेयर करते हुए लिखा-- 2008 मुंबई मैराथन। मैं प्रीति सबरवाल यानि सागरिका घटगे के साथ फोटो लेने के लिए बैरिकेड्स कूद गया था। मैंने उनसे कहा था- शाहरुख खान को मेरा हाय बोलना। शाहरुख सर क्या उन्होंने आपको मैसेज दिया?

आपको बता दें शाहरुख खान और सागरिका घटगे ने फिल्म चक दे इंडिया में साथ में काम किया था। इस सेल्फी मं कार्तिक को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने 2011 में फिल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड में कदम रखा था।

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी मां और बहन के साथ समय बिता रहे हैं। वह बहन और मां के साथ अक्सर मजेदार वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

हाल ही में कार्तिक ने गुलाबो सिताबो का टंग ट्विस्टर चैलेंज स्वीकारा था। जब कार्तिक यह वीडियो बना रहे थे तो उनकी मां और बहन ने उनका मजाक उड़ाया। वीडियो में कार्तिक की मां उनसे पूछती हैं क्या कर रहा है। तब वह बताते हैं कि बिग बी ने उन्हें चैलेंज के लिए टैग किया है। उसके बाद उनकी मां कहती हैं- अमिताभ बच्चन ने टैग किया है? उनके इतने बुरे दिन आ गए? इसी बात का और मजाक उड़ाते हुए कार्तिक की बहन कहती हैं- टैग करण जौहर को कर रहे होंगे, कार्तिक आर्यन हो गया गलती से।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आखिरी बार सारा अली खान के साथ लव आज कल में नजर आए थे। अब वह दोस्ताना 2 और भूल भूलैया 2 में नजर आएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement