Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब अजय देवगन के घर पड़ी थी ‘रेड’, 48 घंटे तक हुई थी छानबीन

जब अजय देवगन के घर पड़ी थी ‘रेड’, 48 घंटे तक हुई थी छानबीन

अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में वह इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका में हैं।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : March 07, 2018 13:16 IST
Ajay Devgn Raid
Ajay Devgn Raid

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन जल्द ही फिल्म ‘रेड’ के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाले हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान अजय देवगन ने अपना एक दिलचस्प वाकया साझा किया है। अजय देवगन ने बताया कि 90 के दशक में एक बार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उनके घर पर छापा डाला था। शूटिंग की वजह से अजय देवगन घर पर नही थे। आयकर विभाग ने करीब 48 घंटे तक उनके घर पर पड़ताल की लेकिन अधिकारियों को कुछ भी नहीं मिला और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।

बता दें, अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में वह इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका में हैं। फिल्म में इलियाना डिक्रूज उनकी पत्नी के किरदार में हैं। फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता हैं। यह कहानी आमे पटनायक नाम के एक ईमानदार इनकम टैक्स अधिकारी पर आधारित है। बताया जाता है कि उन्होंने लखनऊ शहर में कई सांसदों के घर पर रेड मारी थी।

अजय देवगन की यह फिल्म 16 मार्च को रिलीज होनी है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement