Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र, राखी का हुआ था मगरमच्छ से सामना

जब शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र, राखी का हुआ था मगरमच्छ से सामना

धर्मेंद्र और अभिनेत्री राखी उस वक्त फिल्म 'जीवन मृत्यु' की शूटिंग कर रहे थे

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 26, 2020 14:19 IST
 धर्मेद्र, राखी
 धर्मेद्र, राखी

मुंबई: वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र ने सत्तर के दशक का एक वाकया साझा किया, जब वे और अभिनेत्री राखी फिल्म 'जीवन मृत्यु' की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान दोनों फिल्म का लोकप्रिय गाना 'झिलमिल सितारों का आंगन' होगा की शूटिंग कर रहे थे। धर्मेद्र ने कहा, "गाने की शूटिंग कई स्थानों पर हुई थी और मुझे याद है कि मैं और राखी पोवाई झील में गाने की शूटिंग कर रहे थे। वहीं थोड़ी दूरी पर हमने देखा कि कुछ पहाड़ की तरह नजर आ रहा था। लेकिन जब हम उसके पास गए तो, हमें अहसास हुआ कि वह मगरमच्छ था।"

उन्होंने कहा, "हम दोनों बहुत डरे हुए थे। लेकिन हममें से किसी ने भी गाने की शूटिंग नहीं रोकी। मगरमच्छ पर नजर रखते हुए, हम शूटिंग पूरी करने में कामयाब रहे।"

धर्मेद्र ने जी टीवी पर आने वाले बच्चों के सिंगिंग रियलिटी 'सा रे गा मा पा ली'ल चैंप्स' के दौरान यह किस्सा साझा किया।

यह सब तब शुरू हुआ जब शो के प्रतियोगी माधव अरोड़ा और आर्यानंद ने 'झिलमिल सितारों का आंगन होगा' गाना गाया।

कोरोना वायरस: अमिताभ बच्चन ने खाली ट्रेनों को आइसोलेशन वार्ड बनाने की दी सलाह 

कोरोना वायरस के खौफ से टली 'वंडर वुमन' की रिलीज

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement