Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जानिए क्या है 'नेटफ्लिक्स' और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, यह भी जानिए कैसे फ्री में देखें 'सेक्रेड गेम्स'

जानिए क्या है 'नेटफ्लिक्स' और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, यह भी जानिए कैसे फ्री में देखें 'सेक्रेड गेम्स'

यू-ट्यूब, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, अमेज़न प्राइम और वूट इत्यादि इसमें आते हैं। इसके लिए आपको बस आपको अपने फोन पर इंटरनेट रखना है या घर में वाई-फाई लगवाना है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated on: August 05, 2018 14:51 IST
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग- India TV Hindi
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

याद है वो दौर जब हम डीवीडी प्लेयर पर सीडी और डीवीडी लगाकर फिल्में देखा करते थे। या फिर संडे दोपहर का इंतजार करते थे। धीरे-धीरे समय आगे बढ़ा और अब बहुत आगे बढ़ चुका है। अब आपको थियेटर भी नहीं जाना पड़ता, कुछ ही दिनों में आपको अच्छी क्वालिटी में फिल्म मिल जाती है नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम और हॉटस्टार जैसे प्लैटफॉर्म पर। जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘वीडियो स्ट्रीमिंग’ प्लैटफॉर्म की।

यू-ट्यूब, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, अमेज़न प्राइम और वूट इत्यादि इसमें आते हैं। इसके लिए आपको बस आपको अपने फोन पर इंटरनेट रखना है या घर में वाई-फाई लगवाना है। आप अपने स्मार्ट टीवी से भी ये एप कनेक्ट कर सकते हैं और टीवी में भी इन स्ट्रीमिंग का लाभ ले सकते हैं। अगर आपका टीवी स्मार्ट नहीं है तब भी आप यूएसबी पोर्ट के जरिए इन एप्स को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं। इनके अलावा अमेज़न फ़ायर और क्रोमकास्ट जैसे सस्ते डिवाइस भी आपके नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी बनाने की क्षमता रखते हैं।

इन सबके अलावा जरूरी है सब्सक्रिप्शन। यह एक फीस होती है जिसके बाद आप उन तमाम सीरियल्स और फिल्मों को देख सकते हैं जो आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि ये फीस बहुत ज्यादा नहीं होती है, एक निश्चित धनराशि देकर आप इन वीडियोज का लाभ उठा सकते हैं। दरअसल यह सर्विस प्रोवाइडर सब्सक्रिप्शन फीस से ही ज्यादा कमाई करते हैं, क्योंकि टीवी और थियेटर की तरह इनमें विज्ञापन नहीं होते हैं। ऐसा नहीं है कि बिल्कुल नहीं होते लेकिन न के बराबार विज्ञापन होते हैं, जिसकी वजह से इनकी कमाई वहां नहीं हो पाती है।

ओरिजनल्स

आपने सुना होगा नेटफ्लिक्स ओरिजनल, अमेजॉन प्राइम ओरिजनल। दरअसल ओरिजनल्स में या तो ये शो खरीद लेते हैं या फिर खुद के शो बनाते हैं, जो किसी दूसरे प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं होता है।

जैसे गेम ऑफ थ्रोन्स हॉटस्टार ने खरीद लिया था और अक्टूबर जैसी तमाम फिल्में अमेजॉन प्राइम ने खरीदी हैं। और ओरिजनल्स में जैसे नेटफ्लिक्स पर ‘सैक्रेड गेम्स’ और ‘लस्ट स्टोरीज’ हैं। या फिर ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ और ‘नार्कोज’ अब नेटफ्लिक्स के अलावा और कहीं नहीं देख सकते हैं, क्योंकि इन्हें नेटफ्लिक्स ने खुद बनवाए हैं पैसे देकर।

इन्हें ही ओरजिनल्स कहा जाता है।

नेटफ्लिक्स

जैसा कि हमने आपको बताया कि भारत में नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम और हॉटस्टार हमें सीरियल्स और फिल्में उपलब्ध कराता है। नेटफ्लिक्स पूरी दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन मीडिया सर्विस प्रोवाइडर है। नेटफ्लिक्स की शुरुआत साल 1997 में हुई थी। उस वक्त नेटफ्लिक्स डीवीडी दिया करता था, मेल के द्वारा नेटफ्लिक्स घर-घर डीवीडी पहुंचाने का काम करता था। उस वक्त इंटरनेट की खोज नहीं हुई थी। धीरे-दीरे मार्किट में नेटफ्लिक्स ने अपने पैर जमाए, और फिर शुरू हुआ वीडियो ऑन डिमांड। यानी जब चाहे जो प्रोग्राम देखें। ऐसा नहीं है कि स्टार प्लस पर ये रिश्ता क्या कहलाता है साढ़े 9 बजे आता है और जुड़वा फिल्म आज 12 बजे आ रही है तो हम इंतजार करें। नेटफ्लिक्स ने यह दिक्कत दूर कर दी। जब चाहे देखो।

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

साल 2007 में नेटफ्लिक्स ने स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू की और साल 2012 में पहली सीरीज प्रोड्यूस की जिसका नाम था ‘लिलिहमैर’। लोगों को कंटेंट पसंद आया। इसके बाद साल 2016 से नेटफ्लिक्स ओरिजनल कंटेंट देने वाला सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया। उस साल इसकी कुल 126 फिल्में और सीरीज रिलीज हुईं। फायदा खूब हुआ और अप्रैल 2018 तक दुनियाभर में इसके तकरीबन 12.8 करोड़ सब्सक्राइबर बन गए।

हाल ही में एपल के आईफोन ने एक डेटा जारी करके बताया था कि सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला एप फेसबुक था, इसके साथ ही उसने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एप के बारे में भी बताय था, नो डाउट नंबर वन पर था नेटफ्लिक्स।

हाल ही में नेटफ्लिक्स ने भारत में जियो का शुक्रिया अदा किया था। वजह अनलिमिटेड फ्री 4जी नेटवर्क जब लोगों को मिलने लगा तो लोगों ने खूब नेटफ्लिक्स डाउनलोड किया। जब 2015 में भारत में नेटफ्लिक्स ने पैर जमाना शुरू किया उस वक्त लोगों ने कहा था कि भारत में यह नहीं चल पाएगा। लेकिन 2 साल के अंदर यह भारत में इतना हिट हुआ कि यहां भी ‘सेक्रेड गेम्स’ नाम की ओरिजनल सीरीज आ गई।

नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन का रेट

नेटफ्लिक्स पहले महीने फ्री है। यानी एक महीने तक आप फ्री में जितना मर्जी सीरियल और फिल्में देख सते हैं। लेकिन पेमेंट डिटेल्स आपको डालनी पड़ेगी। लेकिन अगर आप फ्री में देखना चाहते हैं तो याद रहे 1 महीने से पहले इस इनसब्सक्राइब कर दें। वर्ना एक महीने होते ही आपके अकाउंट से पैसे ऑट डीडक्ट हो जाएंगे।

अगर आप कंटीन्यू करते हैं तो आपके पास तीन प्लान्स उपलब्ध होंगे।

बेसिक प्लान

ये पांच सौ रुपए प्रतिमाह की कीमत पर उपलब्ध है। इसमें आप साधारण क्वालिटी में वीडियो देख पाएंगे, एचडी और अल्ट्रा एचडी नहीं।

स्टेंडर्ड प्लान

ये छः सौ पचास रुपए प्रतिमाह पर उपलब्द है। इसमें आप एचडी में देख सते हैं लेकिन अल्ट्रा एचडी में नहीं देख पाएंगे। इसकी क्वालिटी पहले वाले से बेहतर होगी। साथ ही आप दो लोग एक साथ नेटफ्लिक्स लॉगिन कर पाएंगे।

प्रीमियम प्लान

इसकी कीम 800 रुपये प्रति महीने है। इसमें अल्ट्रा एची स्ट्रीमिंग के साथ-साथ आप 4 स्क्रीन पर एक साथ नेटफ्लिक्स देख पाएंगे। आप 4 दोस्त मिलकर भी यह प्लान ले सकते हैं।

नेटफ्लिक्स में कुछ वीडियो ऐसे हैं जिन्हें आप डाउनलोड कर सते हैं। लेकिन इसमें भी वही शर्तें हैं। बेसिक प्लान में एक फोन में वीडियो डाउनलोड होंगे। स्टैंडर्ड प्लान में दो फोन में एक ही वीडियोड डाउनलोड कर सकते हैं। और प्रीमियम प्लान में 4 फोन या टैबलेट में एक ही वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

एक बात और ध्यान देने वाली है कि आपने प्रीमियम प्लान खरीद लिया मगर आपका फोन अल्ट्रा एचडी नहीं सपोर्ट करता है तो आपको अच्छी क्वालिटी नहीं मिलेगी।

नेटफ्लिक्स के अलावा इनके भी हैं चर्चे-

भारत में नेटफ्लिक्स के अलावा और भी स्ट्रीमिंग एप हैं, जिनके बारे में जानना आपके लिए जरूरी है।

अमेज़न प्राइम

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

ओरिजनल और प्रीमियम कंटेंट के मामले में नेटफ्लिक्स को अगर कोई टक्कर दे रहा है तो वो अमेजॉन प्राइम ही है। यहां भी अच्छे और ओरिजनल कंटेंट उपलब्ध हैं।

हॉट स्टार

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

जब भी स्टार स्पोर्ट्स पर कोई क्रिकेट चलता है उसकी सारी स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होती है। स्पोर्ट्स के लिए इससे अच्छा ऑनलाइन विकल्प कुछ हो ही नहीं सकता है। जिन स्टूडेंट्स या ऑफिस में काम करने वालों के घर टीवी नहीं है वो अपने लैपटॉप या फिर फोन पर आराम से इसमें मैच देख लेते हैं। अगर आप प्रीमियम पैक लेते हैं तो बिल्कुल लाइव मैच देख सकते हैं लेकिन अगर आपने प्रीमियम पैक नहीं भी लिया है तो 2-3 मिनट की देरी पर हॉटस्टार पर लाइव मैच चलता है। 2015 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी पर रिकॉर्ड मैच हॉटस्टार पर देखे गए हैं।

इसके अलावा यहां आपको स्टार के सारे चैनल और उनके सीरियल देखने को मिलते हैं, चाहे वो किसी भी भाषा में हों। तमाम फिल्में भी आप यहां देख सकते हैं।

इनके अलावा बहुत सारी ओरिजनल्स सीरीज भी आपको यहां देखने को मिलेंगी। जिनमें से ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’  भी शामिल है।

सोनी लिव

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

फीफा वर्ल्ड कप की लाइव स्ट्रीमिंग आपने सोनी लिव पर देखी। इसके अलावा सोनी एंटरटेनमेंट के सारे चैनल और तमाम फिल्में आपको यहां देखने को मिलेंगी।

वूट

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

वूट एप में कलर्स के सारे चैनल और कई सारी फिल्में देखने को मिलेंगी।

ज़ी 5

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

ज़ी5 में जी के सारे चैनल और फिल्में देखने को मिलती हैं। जी5 हाल ही में सनी लियोनी की ओरिजनल बायोपिक करणजीत कौर लाकर चर्चा में आया था।

इनके अलावा भी ऑल्ट बालाजी जैसे तमाम एप भी उपलब्ध हैं जो आपको ढेर सारा कंटेंट उपलब्ध कराते हैं। ऑल्ट बाला जी कता कपूर की स्ट्रीमिंग सर्विस है जो गंदी बात, बोस जैसे कई ओरिजनल्स को लेकर चर्चा में आया है।

इरोज़ नाऊ

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

‘मेरी निम्मो’ किसी सिनेमा हॉल में नहीं सबसे पहले इरोज़ नाऊ में ही रिलीज़ हुई। इसके अलावा यहां इरोज नाउ की बहुत सारी फिल्में मुफ्त उपलब्ध हैं।

टीवीएफ प्ले

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

टीवीएफ युवाओं का टारगेट करते हुए कंटेंट बनाता है। यहां बहुत सारी वेब सीरीज और शॉर्ट वीडियोज देखने को मिलते हैं। हालांकि ये कुच दिन में ही अपना सारा कंटेंट यूट्यूब पर डाल देते हैं। यूट्यूब पर इनके अच्छे खासे फॉलोवर्स हैं। एक तरह से कह सकते हैं कि भारत में वेब सीरीज का जो स्यापा है ये इनका ही किया धरा है। टीवीएफ का फुल फॉर्म ‘द वायरल फीवर’ है। इनकी परमानेंट रूममेट्स वेब सीरीज काफी हिट हुई थी।

इनकी बहुत सारी सिस्टर कंपनी भी खुल चुकी है, जो एक से बढ़कर एक बेहतरीन वेबसीरीज और कंटेंट उपलब्ध कराती है। जो युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है, यूट्यूब और फेसबुक पर इनके वीडियोज काफी चर्चा में रहते हैं। गर्लियापा, द स्क्रीन पत्ती और द टाइमलाइनर्स इन्हीं के हैं।

इनके अलावा एयरटेल टीवी, जियो टीवी, वोडाफोन टीवी, आइडिया टीवी भी बहुत सारी फिल्में उपलब्ध कराते हैं।

हमने आपको आज बहुत सारा ज्ञान दिया है, बदले में आप हमारा पेज लाइक कीजिए और इंडिया टीवी का यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करिए। यहां आपको सारी खबरें मिलेंगी।

इसे भी पढ़ें-

अब नेटफ्लिक्स में दिखेगी बाहुबली से पहले की कहानी

​नेटफ्लिक्स के सेक्रेड गेम्स पर किए ट्वीट पर राहुल गांधी को मिल रही है तारीफें

​नेटफ्लिक्स की ये सीरीज मत करिए मिस

भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म ‘बाहुबली’ के यादगार 3 साल

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement