Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. क्या होता है High-grade Cancer का मतलब? सोनाली बेंद्रे की बीमारी से फैंस को लगा गहरा झटका

क्या होता है High-grade Cancer का मतलब? सोनाली बेंद्रे की बीमारी से फैंस को लगा गहरा झटका

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने बुधवार को बताया कि उन्हें कैंसर हो गया। अपने स्टेटमेंट में एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने लिखा है- जब आप जिंदगी से ज्यादा उम्मीदें रखते हैं, तब वो एक जोर का झटका देती है । हाल ही में मुझे पता चला कि मुझे हाई ग्रेड कैंसर

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : July 14, 2018 13:18 IST
High grade Cancer meaning
High grade Cancer meaning

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने बुधवार को बताया कि उन्हें कैंसर हो गया। अपने स्टेटमेंट में एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने लिखा है- जब आप जिंदगी से ज्यादा उम्मीदें रखते हैं, तब वो एक जोर का झटका देती है । हाल ही में मुझे पता चला कि मुझे हाई ग्रेड कैंसर है। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं। मैं इन सबकी शुक्रगुजार हूं।

सोनाली को ग्रेड कैंसर होने का खुलासा उस वक्त हुआ जब वो लगातार होने वाले दर्द से परेशान होकर जांच कराने के लिए अस्पताल गईं। मेडिकल टेस्ट के बाद पता चला कि कैंसर अपने खतरनाक स्टेज में पहुंच चुका है, और धीरे धीरे शरीर के और हिस्सों में भी फैल रहा है। लेकिन दुख की इस घड़ी में भी सोनाली ने हिम्मत नहीं हारी। सोनाली ने लिखा है- तुरंत एक्शन लेने के अलावा इस बीमारी से लड़ने का कोई और बेहतर तरीका नहीं हो सकता था। मेरे डॉक्टरों ने सलाह दी और मैं फिलहाल न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रही हूं। अब सारा ट्रीटमेंट न्यूयॉर्क में होगा। मैं इस मुश्किल घड़ी से निकलने की पूरी कोशिश करूंगी।

What is high-grade cancer?

हाई-ग्रेड कैंसर है क्या? WebMD के मुताबिक कैंसर की स्टेज I से लेकर IV तक होती है। जिसमें से चौथी स्टेज सबसे खतरनाक होती है। इसका मतलब होता है कि कैंसर अपने सबसे खतरनाक स्टेज पर है वहीं लोवर स्टेज में कैंसर शुरुआती दौर में होता है। कभी-कभी कैंसर की स्टेज को A और B में भी डिवाइड किया जाता है। हाई-ग्रेड कैंसर में कैंसर की सेल्स नॉर्मल सेल्स से काफी अलग दिखने लगती हैं। हाई-ग्रेड कैंसर जल्दी बढ़ते हैं और बुरा प्रभाव जल्दी डालते हैं। इसका उपचार भी लो-ग्रेड कैंसर की तुलना में मुश्किल होता है। लो-ग्रेड कैंसर में कैंसर की सेल्स नॉर्मल सेल्स जैसी ही होती हैं जो धीरे-धीरे कैंसर में बदलती हैं, लेकिन हाई-ग्रेड कैंसर में ऐसा नहीं होता है।

Stage of Cancer

कैंसर के स्टेज-

स्टेज 0 मतलब होता है कैंसर नहीं है। सिर्फ कुछ एबनॉर्मल सेल्स हैं शरीर में जो कैंसर में बदल सकती है।

स्टेज I का मतलब होता है, कैंसर अभी शुरू हुआ है और शुरुआती दौर में है। इसमें कैंसर सिर्फ कुछ हिस्सों को प्रभावित करता है। अगर इस स्टेज पर कैंसर का पता चल जाए तो उपचार आसानी से हो जाता है।

स्टेज II और III का मतलब होता है, कैंसर बढ़ चुका है और नॉर्मल टिशू ट्यूमर में बदलने लगते हैं।

स्टेज IV का मतलब होता है कि कैंसर शरीर के ज्यादातर हिस्सों में फैल चुका है। यह कैंसर एडवांस या मेटास्टैटिक कैंसर कहलाता है। सोनाली बेंद्रे को जो कैंसर है वो मेटास्टैटिक कैंसर ही है।

What does cancer stages and grades mean?

कैंसर के स्टेज और ग्रेड्स का मतलब क्या होता है?

WebMD के मुताबिक कैंसर में शरीर में एबनॉर्मल कैंसर सेल्स दिखती हैं। जो तेजी से अच्छी सेल्स को कैंसर में बदलती हैं। कैंसर को ग्रेड या स्टेज में बांटा जाता है। और उसी हिसाब से इसका इलाज होता है।

Why is cancer staging needed?

कैंसर को स्टेज में बांटने की जरूरत क्या है?

स्टेज में बांटने से हमें ये पता चलता है कि कैंसर कितना फैल चुका है और डॉक्टर को उसका इलाज किस तरीके से करना होगा।

(WebMD के इनपुट के साथ)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement