Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तापसी पन्नू ने क्या कह दिया कि अक्षय कुमार ने शेयर कर दिया अपना ही मीम, कहा- मजे ले रही है तू

तापसी पन्नू ने क्या कह दिया कि अक्षय कुमार ने शेयर कर दिया अपना ही मीम, कहा- मजे ले रही है तू

अक्षय कुमार ने तापसी पन्नू को उनकी अगली फिल्म 'रश्मि रॉकेट' के लिए बधाई भी दी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 30, 2019 11:36 IST
 तापसी पन्नू ने क्या...
 तापसी पन्नू ने क्या कह दिया कि अक्षय कुमार ने शेयर कर दिया अपना ही मीम, कहा- मजे ले रही है तू

मुंबई: मिशन मंगल की सुपर सक्सेस के बाद, बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी अगली फिल्म रश्मि रॉकेट के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी आगामी फिल्म के टीज़र पोस्टर को साझा किया और खुद को रश्मि रॉकेट के रूप में पेश किया। वीडियो में, तापसी तेजी से फिनिश लाइन के लिए अपना रास्ता बनाते हुए दिख रही हैं। तापसी की इस नई फिल्म के टीजर और पोस्टर की सभी तारीफ कर रहे हैं ऐसे में 'मिशन मंगल' के उनके को-एक्टर अक्षय कुमार ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से तापसी की फिल्म का टीजर शेयर किया। अक्षय ने लिखा- यह रॉकेट उनके अगले मिशन के लिए सेट है और वो पटरियों पर उतर रही है। 

अक्षय कुमार द्वारा तापसी की फिल्म का टीज़र साझा करने के तुरंत बाद, अभिनेत्री ने खिलाडी कुमार को चुनौती देती हैं कि वो कहती हैं कि वो उन्हें इस खेल में हरा सकती हैं। साथ ही अक्षय कुमार को तापसी ने यह कहकर चिढ़ाया भी कि जब फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा पैसे पाने वाले एक्टर की सूची में वो उन्हें नहीं हरा सकती हैं। तापसी ने लिखा- "हाँ !!!!! फोर्ब्स के बारे में नहीं जानते हैं, लेकिन यह रेस तो मैं जीत सकती हूं..आपका धन्यवाद "

अक्षय भी कहां पीछे रहने वाले थे उन्होंने खुद पर बनाया मीम ही शेयर कर दिया, जिसमें लिखा था- मजे ले रही है तू

इसके बाद अक्षय के फैन्स भी अक्षय के खूब सारे मीम शेयर करने लगे। बता दें, अक्षय की फिल्मों पर अक्सर कई मीम बनते रहते हैं।

तापसी पन्नू जल्द ही फिल्म रश्मि रॉकेट में नजर आने वाली हैं, इस फिल्म के कई दिलचस्प पोस्टर और मोशन पोस्टर सामने आए हैं।। आरएसवीपी की इस फिल्म में तापसी पन्नू रश्मि नाम रश्मि होगा, फिल्म से तापसी के लुक की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें अभिनेत्री के बोहेमियन लुक ने ​लोगों को उत्साहित कर दिया है। निर्माताओं के साथ-साथ तापसी पन्नू ने भी पोस्ट साझा करते हुए किरदार के चेहरे से पर्दा उठा दिया है जिसमें तापसी के पैरों से लेकर चेहरे तक की कई तस्वीरें हैं।

"उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक" जैसी वर्ष की सबसे बड़ी हिट देने के बाद, आरएसवीपी अब आगामी फिल्म के लिए कमर कस रही है जो कि तापसी पन्नू अभिनीत एक अनटाइटल्ड फिल्म है। तापसी पन्नू के लुक का खुलासा करने वाले सभी पोस्ट ने उत्साह बढ़ा दिया है 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail