मुंबई: अपनी स्पीच से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले कन्हैया कुमार लोगों के बीच काफी फेमस हैं। कन्हैया हर मुद्दे पर मीडिया से बेबाक तरीके से बात करते हैं। जिसकी वजह से उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ चुका है। कई युवा उनसे प्रेरित होते हैं। उनकी इसी प्रेरणा की वजह से कन्हैया कुमार की जीवन से जुड़ी एक वेब सीरीज बहुत ही जल्दी बनने जा रही है। अभी तक इस बात पर पुष्टि नहीं कि गई है मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही कन्हैया के जीवन पर आधारित एक वेब सीरीज बनाई जाएगी।
बिहार से तिहाड़ के लेखक और युवा नेता कन्हैया कुमार की लाइफ जर्नी से इंस्पायर्ड कैरेक्टर पर बहुत जल्द वेब सीरीज की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होगी। अब तक तो अली अब्बास जफर की टीम की ओर से खबरें थीं कि वह कन्हैया के जीवन पर एक वेब सीरीज बना रहे हैं। मगर अब इससे जुड़े संकेत एमेजॉन प्राइम इंडिया के कंटेंट एवं कम्युनिकेशन प्रमुख विजय सुब्रमणियम ने भी कुछ संकेत जारी किए हैं।। उन्होंने यह माना कि कन्हैया कुमार की लाइफ जर्नी से इंस्पायर्ड कैरेक्टर पर वेब सीरीज ‘तांडव’ बनाने की सोची जा रही है। उन्होंने कहा कि इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द होगी। इस वक्त उस बारे में नहीं बता सकते। वह इसलिए कि सीरीज स्क्रिप्टिंग के स्टेज में है। उधर,
अली अब्बास जफर की टीम ने बताया कि ‘भारत’ की शूटिंग पूरी होने के बाद वह ‘तांडव’ पर काम करना शुरु करेंगे। कबीर खान के बाद अली अब्बास जफर दूसरे ऐसे बड़े मेकर होंगे, जो वेब सीरीज के निर्माण में कदम रखेंगे। गौरतलब है कि नेटफिलक्स ने हाल ही में दर्जन भर ओरिजनल शोज एनाउंस किए हैं। एमेजॉन प्राइम इंडिया भी मार्केट हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए ढेर सारे शोज लाने के लिए कमर कस चुका है।
कन्हैया कुमार का जन्म बिहार के बेगुसराय में हुआ है। वह 2015 में ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन कते ऐसे सदस्य हैं जो जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष पद के लिए चुने गए थे। चुनाव से एक दिन पहले की स्पीच ही उनके चुनाव जीतने का कारण मानी जाती है।
बॉलीवुड से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें।
Also Read:
अक्षय कुमार- पहले प्रोड्यूसर्स को लगता था मैं एक्टिंग नहीं कर सकता हूं, इसलिए करता था एक्शन फिल्म