Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हमें सिर्फ फिल्मी पार्टियों से चिपके नहीं रहना चाहिए : सोनम कपूर

हमें सिर्फ फिल्मी पार्टियों से चिपके नहीं रहना चाहिए : सोनम कपूर

सोनम कपूर ने फिल्मी पार्टी से दूर रहने की सलाह सेलिब्रिटीज को दी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 11, 2019 18:46 IST
हमें सिर्फ फिल्मी...
हमें सिर्फ फिल्मी पार्टियों से चिपके नहीं रहना चाहिए : सोनम कपूर

मुंबई: अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा का कहना है कि कलाकारों को खुद को सिर्फ फिल्म और फिल्म की पार्टियों तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि उन्हें यात्रा करनी चाहिए, दोस्तों व परिवार के साथ वक्त बिताना चाहिए, किताबें पढ़नी चाहिए और फिल्में देखनी चाहिए, ताकि वे खुद के सर्वश्रेष्ठ वर्जन बन सकें। यहां मुंबई में गुरुवार को उनसे जब पूछा गया कि कलाकारों को अपना वक्त किस तरह बिताना चाहिए, तो अभिनेत्री ने कहा, "मेरे ख्याल से अगर आप कलाकार हैं, तो आपको पूरी जिंदगी का आनंद लेना चाहिए। मुझे लगता है कि क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े लोगों को यात्राएं करनी चाहिए, उन्हें दोस्तों और परिवार के साथ वक्त बिताना चाहिए। उनके लिए किताबें पढ़ना, फिल्में देखना और म्यूजियम में घूमना भी फायदेमंद होता है।"

अंतर्राष्ट्रीय घड़ी ब्रांड आईडब्ल्यूसी की पायलट घड़ी के नए कलेक्शन की लॉन्चिंग के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए अभिनेत्री ने कहा, "मेरा मानना है कि कलाकारों को बस फिल्म और फिल्म की पार्टियों तक खुद को सीमित नहीं रखना चाहिए, क्योंकि तब आपकी दुनिया छोटी हो जाती है और आप खुद से सर्वश्रेष्ठ वर्जन के बारे में नहीं जान पाते हैं।"

इनपुट- आईएनएस

Also Read:

अमिताभ बच्चन ने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए फैंस को ट्वीट कर कहा- शुक्रिया

जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन को शानदार तोहफा, 50 किरदारों से बना 'चेहरे' का पहला लुक रिलीज

कुली हादसे से पहले स्मिता को आया था अमिताभ के चोटिल होने का सपना, ऋषि कपूर ने भिजवाया था बाम

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement