Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. क्या फिर अपनी आवाज का जादू चलाएंगी श्रद्धा कपूर?

क्या फिर अपनी आवाज का जादू चलाएंगी श्रद्धा कपूर?

श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हसीना’ को लेकर चर्चा का विषय बन रही हैं। फिलहाल इस फिल्म का म्यूजिक तैयार किया जा रहा है। वैसे ये तो हम सभी जानते हैं कि श्रद्धा अभिनय के अलावा सिंगिंग में भी माहिर हैं। हाल ही में खबर आई है कि...

India TV Entertainment Desk
Published : December 12, 2016 17:34 IST
shraddha
shraddha

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हसीना’ को लेकर चर्चा का विषय बन रही हैं। फिलहाल इस फिल्म का म्यूजिक तैयार किया जा रहा है। वैसे ये तो हम सभी जानते हैं कि श्रद्धा अभिनय के अलावा सिंगिंग में भी माहिर हैं। हाल ही में खबर आई है कि श्रद्धा अब अपनी इस फिल्म में अभिनय के अलावा आवाज का भी जादू चलाएंगी। फिल्म का संगीत तैयार कर रहे संगीतकार सचिन-जिगर का कहना है कि यदि अवसर मिलता है तो वह इस फिल्म में श्रद्धा को गाना गाने का मौका दे सकते हैं।

इसे भी पढ़े:-

‘हसीना’ अंडरवल्र्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के जीवन पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन अपूर्वा लाखिया ने किया है और मुख्य भूमिका में श्रद्धा हैं। उनके भाई सिद्धांत इस फिल्म में दाउद इब्राहिम की भूमिका में होंगे।

सचिन-जिगर ने बताया कि यदि कोई मौका मिलता है और उन्हें लगता है कि श्रद्धा के गाने से फिल्म में और जान आ जाएगी तो वे निश्चित तौर पर उन्हें गाने का मौका देंगे, वह भी एकदम नए अवतार में। सचिन और जिगर के लिए यह फिल्म चुनौती है क्योंकि उन्होंने पहले ऐसा कभी नहीं किया।

उन्होंने कहा, “हम ‘हसीना’ करने के लिए राजी हुए ताकि अपने लिए एक नया पैमाना तय कर सकें। हम देखना चाहते थे कि क्या हम अपनी सहजता से परे की फिल्म दे सकते हैं...कोई ऐसी फिल्म, सचिन-जिगर की पहचान से हटकर है।“ ‘हसीना’ में दाउद की बहन की किशोरावस्था से लेकर उसके 40 साल की हो जाने तक की कहानी सिलसिलेवार ढंग से दर्शाई गई है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement