मुंबई: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'फ़ोटोग्राफ़' की टीम ने फिल्म के प्रमोशन के लिए एक अनूठी रणनीति तैयार की है, जिसके तहत फ़िल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी द्वारा निभाए जाने वाले किरदार के साथ दर्शक फ़ोटो खिंचवाने का मौका मिलेगा। फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक ऐसे फ़ोटोग्राफ़र का किरदार निभा रहे हैं, जो गेटवे के पास फ़ोटो खींचता हैं।
कई सिनेमोघरों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कटआउट लगा है, कटआउट में वो फोटोग्राफ क्लिक करते नजर आ रहे हैं। आप इस कटआउट के साथ तस्वीर क्लिक करा सकते हैं। देशभर के कई सिनेमाहॉल्स में ये कटआउट लगाया गया है।
फ़िल्म फोटोग्राफ में रफ़ी और मिलोनी की कहानी दिखने मिलेगी जो जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से तालुख रखते है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा दिल्ली में रहने वाली एक गुजराती लड़की के किरदार में नज़र आएंगी जिसे फोटोग्राफर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी द्वारा कही गयी लाइन "स्माइल प्लीज" पर अभिनेता से प्यार हो जाता है।
रितेश बत्रा द्वारा लिखित और निर्देशित, फ़ोटोग्राफ़ को अमेज़ॅन स्टडियस द्वारा द मैच फैक्ट्री के साथ मिलकर प्रस्तुत किया गया है और यह फ़िल्म 15 मार्च 2019 को भारत में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
Also Read:
आकाश अंबानी-श्लोका मेहता के संगीत से नव्या नवेली नंदा का लुक वायरल, देखें तस्वीर
बॉलीवुड सिलेब्स ने ट्वीट कर IAF पायलट अभिनंदन के भारत लौटने की कामना की
शिल्पा शिंदे के बाद अर्शी खान भी राजनीति में रखेंगी कदम, कांग्रेस से मिलाएंगी हाथ!