मुंबई: बॉलीवुड एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने आगामी फिल्म 'वॉर' (War) में एक एक्शन सीक्वेंस के लिए 100 घरों की छतों से पार्कोर एक्शन (एक एक्शन, जिसमें एक छत से दूसरी छत पर कूदना पड़ता है) किया है। इस दृश्य को इटली में फिल्माया गया है।
फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि भारत में टाइगर से बेहतर पार्कोर कोई नहीं कर सकता। आनंद ने कहा, "भारत में कोई ऐसा नहीं है जो टाइगर से बेहतर पार्कोर करे। हम उनके कौशल को उजागर करना चाहते थे, जिसे हमने 'वॉर' में बेहतर ढंग से दिखाया है।"
पार्कोर सेना में प्रशिक्षण के दौरान दिया जाने वाला एक अनुशासनात्मक क्रिया है। इसके अंतगर्त दौड़, चढ़ाई, घूमकर कूदना, छलांग लगाना, रोलिंग, प्लाईओमेट्रिक्स जैसे कई कार्य होते हैं।
टाइगर ने दक्षिणी इटली के मटेरा में 100 घरों के ऊपर से पार्कोर किया है।
Also Read:
'मर्दानी' की सफलता के बाद इस फिल्म के सीक्वल में ये काम करती नज़र आएंगी रानी मुखर्जी
Bigg Boss 13: घर में सबसे लाडले हैं सिद्धार्थ शुक्ला, कहा- मैं जीतने के लिए ही खेलता हूं!