Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. काम के इस दबाव के लिए कर रहा था इंतजार : विक्की कौशल

काम के इस दबाव के लिए कर रहा था इंतजार : विक्की कौशल

'उरी' की सक्सेस के बाद विक्की कौशल ने कहा कि काम के इस तरह के दबाव को अपने कंधों पर लेने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 13, 2019 10:17 IST
Vicky kaushal
Image Source : INSTAGRAM/VICKY KAUSHAL Vicky kaushal

विक्की कौशल(Vicky kaushal) की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'(Uri:the surgical strike) इन दिनों बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा रही है। उरी 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है और फिल्म का बिजनेस आगे बढ़ता चला जा रहा है। 'उरी -द सर्जिकल स्टाइक' की सफलता का आनंद ले रहे अभिनेता विक्की कौशल ने कहा कि काम के इस तरह के दबाव को अपने कंधों पर लेने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। 'मनमर्जियां', 'संजू' और 'राजी' के साथ लगातार सफलता प्राप्त कर रहे अभिनेता ने सोमवार को यूनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटन के स्प्रिंग-समर कलेक्शन 2019 के लॉन्च के दौरान यह बात कही।

उन्होंने कहा, "मैं इस तरह के दबाव को अपने कंधे पर लेने के लिए सचमुच इंतजार कर रहा था।"

उन्होंने कहा, "मैंने इस दबाव को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है। जब आपको दर्शकों से इतना प्यार और सराहना मिलती है तो यह अच्छा लगता है। आप खुद से कह सकते हैं कि अब आप किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते। इसलिए, मैं सिर्फ अपने जीवन के हर दिन कड़ी मेहनत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।"

क्या वह वेलेंटाइन डे मना रहा हैं? इस पर विक्की ने कहा, "मैं प्यार करने के लिए किसी एक दिन को खास नहीं मानता क्योंकि प्यार बहुत ही खूबसूरत भावना है और इसके लिए सिर्फ एक दिन काफी नहीं है, इसलिए मुझे लगता है कि हर रोज वेलेंटाइन डे मनाना चाहिए।"

(इनपुट-आईएएनएस)

Also Read:

माधुरी दीक्षित से मिलवाने के लिए अनिल कपूर ने एम.एफ हुसैन से ली थी रिश्वत

कैमरे पर बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ पोज देने से पहले सुष्मिता सेन ने लगाई लिपस्टिक, देखें वीडियो

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement