हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकार वहीदा रहमान का नाम ही काफी है। वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। 60 और 70 के दशक में अपनी फिल्मों में शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करने वाली वहीदा रहमान का जन्म 3 फरवरी 1938 में हुआ था। वो आज अपना 83वां जन्मदिन मना रही हैं।
वहीदा रहमान हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और बंगाली फिल्मों में भी अपना जादू बिखेर चुकी हैं। उन्हें दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड, नेशनल अवॉर्ड, पद्मश्री और पद्म विभूषण से नवाजा जा चुका है।
वहीदा रहमान को सीआईडी, प्यासा, कागज के फूल, चौदवी का चांद और साहब बीबी और गुलाम जैसी फिल्मों में पहचान मिली। उन्होंने गाइड, नील कमल, राम और श्याम, खामोशी और तीसरी कसम सहित बॉलीवुड की तमाम सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उनके जन्मदिन के खास मौके पर आइये उनकी फिल्मों के हिट गाने सुनते हैं।
पिया तोसे नैना लागे रे
आज फिर जीने की तमन्ना है
कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना
गाता रहे मेरा दिल
पान खाए सैंया हमारो