Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Waheeda Rehman Birthday: वहीदा रहमान के 83वें जन्मदिन पर जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातें

Waheeda Rehman Birthday: वहीदा रहमान के 83वें जन्मदिन पर जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातें

फिल्मों में शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करने वाली वहीदा रहमान का जन्म 3 फरवरी 1938 में हुआ था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 03, 2021 13:41 IST
Waheeda Rehman Birthday
Image Source : INSTAGRAM: FILMHISTORYPICS वहीदा रहमान 

हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकार वहीदा रहमान का नाम ही काफी है। वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। 60 और 70 के दशक में अपनी फिल्मों में शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करने वाली वहीदा रहमान का जन्म 3 फरवरी 1938 में हुआ था। वो आज अपना 83वां जन्मदिन मना रही हैं। 

वहीदा रहमान हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और बंगाली फिल्मों में भी अपना जादू बिखेर चुकी हैं। उन्हें दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड, नेशनल अवॉर्ड, पद्मश्री और पद्म विभूषण से नवाजा जा चुका है। 

वहीदा रहमान को सीआईडी, प्यासा, कागज के फूल, चौदवी का चांद और साहब बीबी और गुलाम जैसी फिल्मों में पहचान मिली। उन्होंने गाइड, नील कमल, राम और श्याम, खामोशी और तीसरी कसम सहित बॉलीवुड की तमाम सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उनके जन्मदिन के खास मौके पर आइये उनकी फिल्मों के हिट गाने सुनते हैं। 

पिया तोसे नैना लागे रे

आज फिर जीने की तमन्ना है

कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना

गाता रहे मेरा दिल

पान खाए सैंया हमारो 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement