आज 30 मई को शाम 7 बजे नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। जहां राजनीति के साथ बॉलीवुड की भी कई बड़ी हस्तियां शामिल होने जा रही हैं। यह एक ऐतिहासिक दिन होने वाला है। इस शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज शामिल होने के लिए मुंबई से दिल्ली आ चुके हैं।
विवेक ओबेरॉय, अनुपम खेर, अनिल कपूर, रणबीर कपूर आलिया भट्ट, कंगना रनौत, बोमन ईरानी सभी मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
बोमन ईरानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा- आज पूरे देश के लिए बड़ा दिन है। बीजेपी को बधाई हो। उम्मीद है पार्टी पिछले 5 सालों की तरह जनता से किए वादे पूरे करेगी।
आपको बता दे लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम के अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी रिलीज हूई थी। फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार विवेक ओबेरॉय ने निभाया था। फिल्म में उनके बचपन से लेकर 2014 में प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया गया है।
Also Read:
यशराज फिल्म्स की शूटिंग करके लौट रहे एक्टर्स को आतंकवादी समझ पुलिस ने पकड़ा