Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिल्मों में अपने किरदारों को लेकर खुलकर बोले विवेक ओबेरॉय

फिल्मों में अपने किरदारों को लेकर खुलकर बोले विवेक ओबेरॉय

विवेक ओबेरॉय इन दिनों अपनी फिल्म 'राय' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में उन्हें पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन मुथप्पा राय का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा, फिलहाल वह अपनी इस भूमिका की तैयारियों में काफी व्यस्त हैं। विवेक का कहना है कि....

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : November 28, 2017 10:37 IST
vivek Oberoi
vivek Oberoi

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय इन दिनों अपनी फिल्म 'राय' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में उन्हें पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन मुथप्पा राय का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा, फिलहाल वह अपनी इस भूमिका की तैयारियों में काफी व्यस्त हैं। विवेक का कहना है कि वह इस तरह के किरदार को मानवीय दृष्टिकोण से देखना पसंद करते हैं और इसे अच्छे या बुरे, सकारात्मक और नकारात्मक के रूप में नहीं देखते। 'राय' के बारे में विवेक ने बताया, "मेरे लिए ये किरदार वास्तविक हैं, वे नकारात्मक नहीं हैं।“

उन्होंने आगे कहा, “जब मैं किरदार निभा रहा होता हूं तो मैं उनके दृष्टिकोण के हिसाब से निभाता हूं, जब तक कि मैं एक काल्पनिक फिल्म जैसे 'क्रिस-3' नहीं करता, जहां मैं काल के किरदार में हूं, जो एक कॉमिक के खलनायक की तरह है..जब मैं मानवीय कहानी वाले किरदारों को निभाता हूं तो मैं उन्हें उनकी कहानियों के नायकों के रूप देखना पसंद करता हूं।"

उन्होंने कहा, "वे कुछ लोगों के लिए नकारात्मक पक्ष वाले हो सकते हैं, जिनका मानना है कि वे नकारात्मक हैं और मानते हैं कि वे कानून के खिलाफ हैं, लेकिन काफी लोगों के लिए वे नायक होते हैं, इसलिए मैं इसे मानवीय नजरिए से देखता हूं और इसे सकारात्मक या नकारात्मक के रूप में नहीं तौलता।" गौरतलब है कि विवेक इससे पहले भी 2007 में फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला' में गैंगस्टर माया डोलस के रूप में नजर आ चुके हैं। बता दें कि फिल्म 'राय' का निर्देशन राम गोपाल वर्मा कर रहे हैं। (Bigg Boss 11: आखिर क्यों सपना चौधरी करती हैं मर्दों से नफरत, ये बातें जान चौंक जाएंगे आप)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement