मुंबई: ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर पिछले दिनों चल रहे विवाद पर बंबई हाईकोर्ट के फिल्म को हरी झंडी देने से बॉलीवुड में एक खुशी की लहर नजर आई थी। लेकिन वहीं कोर्ट का फैसला फिल्म जगत के कुछ लोगों को शायद गंबारा नहीं गुजरा। इन्ही में से 'बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री भी हैं जिन्हें 'उड़ता पंजाब' में एक कट लगाने का बंबई उच्च न्यायालय का निर्णय रास नहीं आया। उनका कहना है कि एक कट भी तो कट ही है ना। विवेक ने बताया, "सेंसर बोर्ड को खत्म कर दिया जाना चाहिए। वो एक कट भी क्यों लगाया जा रहा है? एक कट 100 कट जैसा ही है। कोई भी कट है, तो कट ही ना।"
इसे भी पढ़े:- अदालत के फैसले से खुश, निर्माता ने ‘उड़ता पंजाब’ की रिलीज डेट बताई
...जब जिमी शेरगिल से ‘उड़ता पंजाब' पर किया गया सवाल
‘उड़ता पंजाब’ को हाईकोर्ट से मिली हरी झंडी, बॉलीवुड ने जताई प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा, "मेरे ख्याल से हम एक निराश समाज बन गए हैं। मुझे नहीं लगता कि उच्च न्यायालय जाने से कोई समाधान निकला। मेरे ख्याल से यह साफ तौर पर समय की बर्बादी है और निर्माताओं ने पैसा गंवाया है।"
बंबई उच्च न्यायालय के अभिषेक चौबे निर्देशित आगामी फिल्म 'उड़ता पंजाब' में एक कट लगाकर इसे पास करने के फैसला को इसके निर्माताओं और फिल्म जगत ने लोकतंत्र व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की जीत के रूप में सराहा है, लेकिन विवेक ने कहा, "अगर वे फिल्म को बिना कट लगाए पास करते, तब यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की जीत होती। अब क्या मतलब है?" उन्होंने कहा, "मुझे उच्च न्यायालय का फैसला पसंद नहीं आया।"
फिल्म 'उड़ता पंजाब' में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और पंजाबी फिल्मों के अभिनेता-सिंगर दिलजीत दोसांज मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।