बॉलीवुड में इस समय ऑरिजनल की जगह रीमिक्स गानों का चलन चल गया है। पिछले कुछ समय से रिलीज हो रही फिल्मों में एक पुराने गाने का रीमेक होता है। यह ट्रेंड फिल्ममेकर और म्यूजिशियन्स अपना रहे हैं। लेकिन म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी की सोच इससे अलग है। उन्होंने म्यूजिशियन्स को चेतावनी दी है कि कोई उनके और शेखर के गानों का रीमेक ना बनाए।
हाल ही में विशाल-शेखर का फेमस गाने 'साकी-साकी' को फिल्म 'बाटला हाउस' के लिए रीक्रिएट किया गया था। विशाल को रीमिक्स बिल्कुल पसंद नहीं आया है और ना ही वह रीमिक्स से खुश हैं।
विशाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए म्यूजिशियन्स को चेतावनी दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा- चेतावनी: अगर कोई विशाल और शेखर के गीतों के रीमिक्स बनाएगा तो मैं उसपर मुकदमा करूंगा। मैं फिल्मों और संगीतकारों के खिलाफ भी अदालत जाऊंगा। साकी-साकी के बाद मुझे सुनने में आया है इस लिस्ट में दस बहाने, दीदार दे, सजनाजी वारी वारी, देसी गर्ल जैसे कई गाने शामिल होने वाले हैं। आप खुद अपने गाने बनाइए।
इसके साथ ही विशाल ने लिखा- विशाल-शेखर के गानों का बिना परमिशन, क्रेडिट और मेहनताना के रीमिक्स ना बनाएं। मैं कानूनी तौर पर एक्शन लूंगा। खासकर उस म्यूजिशियन्स के खिलाफ जो ऐसा कर रहे हैं। यह बहुत पर्सनल है मगर आप दोस्त ही क्यो ना हों।
सोनाक्षी सिन्हा वजन की वजह से हो रहीं थी ट्रोल, वीडियो शेयर कर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
आपको बता दें कुछ समय पहले आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' का गाना don’t be shy का रीमिक्स भी बिना पूछे बनाया गया था। इस गाने में कंगना गाने को बिना पूछे रीक्रिएट किया गया था।