Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विशाल ने सलमान और अरिजीत सिंह के विवाद से खुद को किया दूर

विशाल ने सलमान और अरिजीत सिंह के विवाद से खुद को किया दूर

टीई3एन का गाना किया विशाल ददलानी ने लांच,पत्रकारों से बातचीत में कहा सलमान-अरिजीत के विवाद से मेरा कोई मतलब नहीं।

India TV Entertainment Desk
Updated : May 28, 2016 15:39 IST
Salman Khan-Arijit Singh controversy
Salman Khan-Arijit Singh controversy

मुंबई: सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच के विवाद ने  विशाल ददलानी को परेशान कर दिया है। फिलहाल उन्होंने खुद को इस विवाद से दूर रखा है और इसमें शामिल होने से भी इनकार कर दिया है। विशाल ने सलमान अभिनीत आगामी फिल्म 'सुल्तान' में संगीत दिया है।

इसे भी पढ़े:- सलमान और जादुई आवाज़ के मालिक अरिजीत के बीच अनबन की वजह जानिए

आखिर क्यों सलमान और शाहरुख के फैंस के लिए नहीं हैं नसीरुद्दीन की फिल्म

सोनम को भरोसा सलमान की फिल्म सुल्तान तोड़ेगी कई रिकॉर्ड

फिल्म 'टीई3एन' के संगीत लांच पर विशाल से जब इस विवाद के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने पहले इसे न समझने का बहाना किया और जब पत्रकार ने उन्हें इस विवाद के बारे में पूरी जानकारी दी, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में पूरी कहानी बताने की जरूरत नहीं है और यहां बात फिल्म 'टीई3एन' के बारे में हो रही है, तो उस पर ही ध्यान दें।

हालांकि पत्रकारों के बार-बार इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "इस वक्त मुझे जो कुछ भी कहने की जरूरत थी, मैंने कह दिया है। शुक्रिया।"

गायक अरिजीत सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा कर सलमान से किसी पुरानी गलती के लिए माफी मांगी थी और साथ ही अभिनेता से उनकी आगामी फिल्म 'सुल्तान' में गाए गाने को न हटाने का अनुरोध कि पत्रकारों के बार-बार इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "इस वक्त मुझे जो कुछ भी कहने की जरूरत थी, मैंने कह दिया है। शुक्रिया।"

गायक अरिजीत सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा कर सलमान से किसी पुरानी गलती के लिए माफी मांगी थी और साथ ही अभिनेता से उनकी आगामी फिल्म 'सुल्तान' में गाए गाने को न हटाने का अनुरोध किया था, जिसमें संगीत विशाल-शेखर की जोड़ी ने दिया है।

अरिजीत के अनुसार, सलमान किसी पुरस्कार समारोह में उनके बारे में अरिजीत की टिप्पणी से नाखुश हैं। हालांकि उन्होंने इसे हटा दिया था, पर इससे पहले ही यह वायरल हो गया था। विशाल ने रिभु दासगुप्ता की फिल्म 'टीई3एन' के लिए एक गाना गाया है। विशाल ने कहा, "यह गाना बेहतरीन है। बिल्कुल मेरे तरीके का। मेरे लिए इस फिल्म का हिस्सा होना काफी खास बात है, क्योंकि मैंने और शेखर ने अपने करियर की शुरुआत सुजॉय की फिल्म 'झनकार बीट्स' से की थी।"

सुजॉय घोष द्वारा निर्मित फिल्म में अमिताभ बच्चन, विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 'टीई3एन' 10 जून को रिलीज हो रही है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement