चेन्नई: अभिनेता, फिल्मकार और डांस कोरियोग्राफर प्रभुदेवा पिछले कुछ वक्त से अपनी तमिल फिल्म 'करुप्पु राजा वेल्लाई राजा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन उनकी इस फिल्म का निर्माण कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। हालांकि फिल्म की प्रोडक्शन टीम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिल्म निर्माण की योजना को रद्द नहीं किया गया है। बता दें प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी पिछली तमिल फिल्म 2011 में आई 'वेदी' थी। फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सदस्य ने बताया, "यहां तक कि टीम ने 4 दिन शूटिंग भी की, लेकिन दुर्भाग्य से यह रुक गई, क्योंकि कार्ति और विशाल तारीखों की समस्या के कारण फिल्म से बाहर हो गए। निर्माताओं ने फिल्म निर्माण को रद्द नहीं किया है। इस पर नए अभिनेताओं के साथ काम करने की योजना है। इसमें कुछ समय लगेगा।"
माना जा रहा है कि इस बीच प्रभुदेवा किसी हिंदी फिल्म का निर्देशन कर सकते हैं। सूत्र ने कहा, "बॉलीवुड में उनकी कुछ प्रतिबद्धता है। वह शायद उसे पूरा करने के बाद इस फिल्म को बनाएं।" फिल्म की पटकथा दिवंगत लेखक-निर्देशक के. सुभाष ने लिखी है। इससे पहले प्रभुदेवा ने बताया था कि वह फिल्म को के. सुभाष को समर्पित करना चाहेंगे। (पहली बार ऐसा करने जा रही हैं सनी लियोन )
प्रभुदेवा ने कहा था, "जब मैं उनसे पिछले साल मिला, तो उन्होंने कहा था कि वह निश्चित तौर पर नहीं कह सकते कि फिल्म देखने के लिए वह हमारे आसपास मौजूद रहेंगे। मैंने उनसे कहा था कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। दुर्भाग्य से वह फिल्म पर काम शुरू होने से पहले ही गुजर गए, मैं उन्हें यह फिल्म समर्पित करना चाहूंगा।" सुभाष ने विजयकांत अभिनीत 1990 की तमिल फिल्म 'सथरियण' का निर्देशन किया था। उन्होंने शाहरुख खान अभिनीत 'चेन्नई एक्सप्रेस' की कहानी भी लिखी थी।