Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Women's Day पर वाइफ अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका की फोटो शेयर कर विराट कोहली ने लिखा खास मैसेज

Women's Day पर वाइफ अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका की फोटो शेयर कर विराट कोहली ने लिखा खास मैसेज

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी जिंदगी की दो खास महिलाओं को महिला दिवस की बधाई दी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 08, 2021 14:17 IST
anushka sharma and daughter Vamika Kohli
Image Source : INSTAGRAM: VIRAT.KOHLI Women's Day पर विराट कोहली ने शेयर की वाइफ अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका की तस्वीर 

8 मार्च यानि आज पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी जिंदगी की दो खास महिलाओं को महिला दिवस की बधाई दी है। उन्होंने वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ अपनी बेटी वामिका की फोटो शेयर की है और खास मैसेज लिखा है। 

विराट कोहली ने अनुष्का और वामिका की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'बच्चे के जन्म को देखना सबसे ज्यादा रोमांचक, अविश्वसनीय और शानदार अनुभव होता है। इसे देखने के बाद आप एक महिला की असली ताकत को महसूस कर सकेंगे। आप यह अहसास करेंगे कि आखिर क्यों ईश्वर ने उनके अंदर जीवन का निर्माण किया है, क्योंकि वे पुरुषों से कहीं ज्यादा मजबूत होती हैं। मेरे जीवन की सबसे बहादुर और मजबूत महिला को हैप्पी वुमेंस डे और उसे भी जो बड़ी होकर अपनी मां की तरह बनेगी। दुनिया की सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं।' 

बता दें कि मां बनने के बाद अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन खास मौके पर वो सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करना नहीं भूलती हैं। उन्होंने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर पति विराट के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी। 

ससे कुछ दिन अनुष्का ने खुलासा किया था कि इस समय उनकी पंसदीदा एसेसरी बच्चे का मुंह साफ करने वाला कपड़ा है। अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की थी। इसमें वह आइने के सामने खड़ी हैं और उनके कंधे पर बेटी वामिका का मुंह साफ करने का कपड़ा है। अनुष्का ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा-, "मौजूदा पसंदीदा एसेसरी- बर्प क्लोथ (बच्ची का मुंह पोंछने का कपड़ा)।"

बता दें कि अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी  को बेटी वामिका को जन्म दिया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement