Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनुष्का-विराट की बेटी की पहली तस्वीर को लेकर कंफ्यूजन, विराट के भाई ने दी ये सफाई

अनुष्का-विराट की बेटी की पहली तस्वीर को लेकर कंफ्यूजन, विराट के भाई ने दी ये सफाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के घर 11 जनवरी को बेटी का जन्म हुआ है। बेबी की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही हैं। जिसको लेकर विराट के भाई ने सफाई दी है। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 13, 2021 12:10 IST
अनुष्का-विराट कोहली के बेटी की तस्वीर हुई वायरल
Image Source : INSTA/VIRATKOHLI./VK0681 अनुष्का-विराट कोहली के बेटी की तस्वीर हुई वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के घर 11 जनवरी को बेटी का जन्म हुआ है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर एक बच्ची पैदा होने की खबर सुनते ही उनके फैंस की खुशी का ठिकाना ना रहा। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बच्ची के आने की गुड न्यूज सुनाई थी। इसके साथ ही अनुष्का की बेटी की एक तस्वीर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही हैं। जिसको लेकर विराट कोहली के भाई विकास ने सफाई दी है।  

दरअसल विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करके अपनी भतीजी का स्वागत किया था। उन्होंने एक नवजात बच्चे के पैरों की तस्वीर शेयर करके लिखा था, 'खुशियां आ चुकी हैं..परिवार में एक परी ने कदम रखा है।' जिसके बाद यह तस्वीर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही थी। लेकिन अब विकास कोहली का सफाई देते हुए कहा कि यह विराट और अनुष्का की बेटी के पैरों की तस्वीर नहीं है।

Video: दीपिका पादुकोण ने बताया आखिर क्या है उनका कंफर्ट फूड, परिणीति और अनन्या ने किया मजेदार कमेंट

विराट कोहली के भाई विकास ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा, '"दोस्तों मुझे स्पष्ट करना हैं कि मैंने जो तस्वीर कल विराट और अनुष्का को बधाई देने के लिए पोस्ट की थी, वह एक रैंडम उठाई गई तस्वीर है और यह वास्तव में बच्ची की तस्वीर नहीं है, जैसा कि कुछ मीडिया चैनल रिपोर्ट कर रहे हैं।'

विराट-अनुष्का की बेटी का किसी करीबी ने भी नहीं देखा है अभी तक चेहरा, ये है वजह

वहीं सोमवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस गुड न्यूज को शेयर करते हुए लिखा था, ''हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी पैदा हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं। अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी। स्नेह- विराट''

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साल 2017 के आखिर में इटली में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के लगभग तीन साल बाद कोहली ने 27 अगस्त 2020 को सोशल मीडिया पर एक फोटो के जरिए घर में आने वाले नन्हे मेहमान की जानकारी फैंस के साथ साझा की थी। कोहली ने ट्वीट कर लिखा था, "हम जनवरी 2021 तक दो से तीन हो जाएंगे।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement