Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लंदन में कर रहे हैं मस्ती, फैन्स के साथ खिंचवाई फोटो

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लंदन में कर रहे हैं मस्ती, फैन्स के साथ खिंचवाई फोटो

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों लंदन में हैं। दोनों की फैन्स के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 13, 2019 9:25 IST
Virat kohli and Anushka sharma
Image Source : INSTAGRAM Virat kohli and Anushka sharma

भारत के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो जाने के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लंदन में घूमते नजर आए। दोनों ने लंदन में अफने फैन्स के साथ फोटो भी क्लिक कराई। विराट और अनुष्का की यह फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

वायरल हो रही फोटो में विराट रिप्ड जीन्स और सी ग्रीन टीशर्ट पहनें नजर आ रहे हैं। वहीं अनुष्का भी बेहद सुंदर लग रही हैं। अनुष्का ने डेनिम जैकेट के साथ पिंक कलर का टॉप और जीन्स पहनी हुई है। उन्होंने ना के बराबर मेकअप किया हुआ है।

वर्कफ्रंट की बात करें अनुष्का शर्मा आखिरी बार शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ 'जीरो' में नजर आने वाले हैं। जीरो बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी। अनुष्का ने जीरो के बाद किसी भी प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है।

जब अुष्का से उनसे फिल्मों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया- मुझे लगता है मैं अपने करियर में अब उस पोजिशन पर आ गई हूं जहां मुझे टाइम पूरा करने के लिए फिल्में साइन करनी पड़ीं।

उन्होंने कहा- मैं अब अपने नए प्रोजेक्ट से पहले थोड़ा टाइम लेना चाहती हूं। पिछले तीन सालों से मैं फैशन में काम कर रही हूं जो बहुत हैक्टिक होता है। मैंने ऐसे रोल किए हैं जिनमें बहुत मेहनत करनी पड़ती है। एक साल में परी, सुई-धागा और जीरो करना आसान नहीं था। सभी अलग होते हैं इनके लिए तैयारी करना बेहद जरुरी होता है। अगर आप कुछ समय का ब्रेक लेना चाहते हैं तो लीजिए।

Also Read:

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने शेयर की बेटे ज़ैन की क्यूट फोटो

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail