नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कैप्टन विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर को इटली में ग्रैंड वेडिंग की। दोनों की शादी ने खूब चर्चा बटोरी। लेकिन इस शादी में एक गलती हो गई जिसकी वजह से इस कपल को फिर से वेडिंग करनी पड़ सकती है। दरअसल अनुष्का और विराट ने यह शादी इटली के टस्कनी शहर में की थी लेकिन इस कपल ने इटली की राजधानी रोम में स्थित भारतीय दूतावास को इस शादी की जानकारी नहीं दी थी। ऐसे में इन दोनों की शादी के रजिस्ट्रेशन में दिक्कतें आ सकती हैं।
पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के एक वकील ने इस बारे में आरटीआई के तहत जानकारी मांगी थी जिसके बाद यह बात सामने आई। नियम के मुताबिक अगर भारत का कोई व्यक्ति दूसरे देश में शादी करता है तो वह शादी विदेशी विवाह अधिनियम 1969 के तहत रजिस्टर होती है। चूंकि विराट और अनुष्का ने इस शादी की जानकारी भारतीय दूतावास को नहीं दी थी इसलिए इस शादी के रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आ सकती है।
ऐसे में विरुष्का को जिस राज्य में शादी का रजिस्ट्रेशन करवाना है, वहां के नियम के मुताबिक एक बार फिर शादी करनी पड़ सकती है।
बता दें, अनुष्का शर्मा दक्षिण अफ्रीका से भारत लौट आई हैं। अब वो अपनी अपकमिंग मूवी ‘परी’ के प्रमोशन में व्यस्त होने वाली हैं। साथ ही वह शाहरुख खान के साथ आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' की शूटिंग भी शुरू करेंगी।