नई दिल्ली: आज का वायरल साठ और सत्तर के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली एक्ट्रेस मुमताज के बारे में ऐसी खबर है जिसे सुनकर उनके चाहने का दिल बैठ जाएगा। सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि मुमताज को दिल का दौरा पड़ा है। जिसमें उनकी मौत हो गई है। सोशल मीडिया में इस खबर के आते है सनसनी फैल गई। सोशल मीडिया में ये बताया गया है कि मुमताज का अंतिम संस्कार मुंबई में होगा। जिसके लिए उनकी बेटी अमेरिका से मुंबई आ चुकी है। इस खबर के आते ही बॉलीवुड में सनसनी फैल गई।
सत्तर के दशक तक मुमताज का भी स्टार बनने का सपना सच हो गया था, जिसके बाद 1974 में मुमताज ने बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी की और ब्रिटेन में जा बसीं। लेकिन सोशल मीडिया में अचानक से मुमताज का नाम ट्रेंड करने लगा, जब ये खबर आई की मुमताज का दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गई।
वायरल खबर के मुताबिक मुमताज कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रही थी, लेकिन अचानक से उन्हें दिल का दौरा पड़ा, और उनकी मौत हो गई। ये सच है कि उन्हें 53 वर्ष की उम्र में कैंसर हो गया था, लेकिन उनकी ज़िंदादिली तो तब सामने आई जब ब्रेस्ट कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़कर मुस्कुराती हुई, दुनिया के सामने आईं, वो अब इस बीमारी से उन्होंने निजात पा चुंकी हैं, लेकिन खबर ये भी आई थी कि वो थायराइड से जुडीं समस्याओं से परेशान थी। उनकी दो बेटियां है, नताशा और तान्या, नताशा की शादी फिरोज खान के बेटे फरदीन खान से हुई है। छोटी बेटी तान्या ने अपने पति के साथ रोम में रहती हैं।
इंडिया टीवी तहकीकात ने जब वायरल खबर की तहकीकात के दौरान मुमताज के नजदीकियों संपर्क साधना शुरु किया, तो पता चला कि मुमताज फिलहाल अपनी बेटी के साथ रोम में है, और काफी स्वस्थ है, मतलब ये कि वायरल खबर एक महज अफवाह है, किसी ने मुमताज की मौत की खबर उड़ा कर शरारत की है।
लेकिन इन खबरों को लेकर सबसे ज्यादा परेशान उनकी बेटी हुई, तान्या ने फौरन इस खबर का खंडन किया, उन्होने अपने इंस्टाग्राम के एकाउंट पर एक वीडियो डाल कर ये बताया कि ये खबर झूठी है, उनकी मां बिल्कुल स्वस्थ है।
इस वीडियो के आने के बाद तान्या ने अपनी मुमताज के और भी कई फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए, ताकि ये अफवाह थम सके। मुमताज के वीडियो के बाद अफवाह थम गई। जिन लोगों ने ये अफवाह फैलाई उन लोगों ने अपने ट्वीट डीलिट कर लिए।
इंडिया टीवी की तहकीकात में ये साबित हुआ कि वायरल खबर पूरी तरह से एक अफवाह है, इसका सच्चाई से कोई रिश्ता नहीं है, एक्ट्रेस मुमताज को न तो दिल का दौरा पड़ा, और न ही वो बीमार है, वो रोम शहर में अपनी बेटी के साथ है, और काफी खुश है।
मुमताज को आसानी से सफलता नहीं मिली, शुरुआती दौर में उन्होंने काफी संघर्ष किया, साठ के दशक में मुमताज ने दारा सिंह के साथ कई स्टंट फिल्में की, इनमें से कई फिल्में सुपरहिट साबित हुई, इन्ही फिल्मों से बॉलीवुड में उनकी पहचान बनी।
इसके बाद पत्थर के सनम ओर मेरे सनम जैसी सुपर हिट फिल्मों में मुमताज ने काम किया, लेकिन इसके बावजूद वो लीड एक्ट्रेस नहीं बन पाईं, बॉलीवुड में मुमताज का संघर्ष जारी रहा। 1967 में राम और श्याम आई। जो बतौर मुख्य अभिनेत्री के रूप में मुमताज की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म के हीरो दिलीप कुमार थे, इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया। राम और श्याम के बाद से मुमताज ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। इसके बाद फिल्म दो रास्ते से उनका कैरियर चमक उठा। दो रास्ते की जबरदस्त कामयाबी के बाद मुमताज बॉलीवुड की चोटी की अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं।
इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड के सारे सुपरस्टार्स के साथ काम करने लगी, राजेश खन्ना के साथ रोटी सच्चा, झूठा, आप की कसम और प्रेम कहानी जैसी सुपर हिट फिल्मों में काम किया, और बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई।