Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विनीत कुमार सिंह की फिल्म 'आधार' का मजेदार और शानदार ट्रेलर रिलीज

विनीत कुमार सिंह की फिल्म 'आधार' का मजेदार और शानदार ट्रेलर रिलीज

 विनीत कुमार सिंह की फिल्म 'आधार' एक छोटे से गांव के आम आदमी द्वारा आधार कार्ड बनवाने की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म 5 फरवरी को थिएटर में रिलीज होगी। 

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : January 13, 2021 16:48 IST
vineet kumar singh, aadhar
Image Source : INSTA- VINEET KUMAR SINGH  विनीत कुमार सिंह की फिल्म 'आधार' का ट्रेलर रिलीज

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विनीत कुमार सिंह की अपकमिंग फिल्म 'आधार' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के एक्टर विनीत कुमार सिंह का कहना है कि ये फिल्म सामाजिक ड्रामा है, फिल्म 'आधार' एक छोटे से गांव के आम आदमी द्वारा आधार कार्ड बनवाने की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म 5 फरवरी को थिएटर में रिलीज होगी। विनीत ने कहा, "फिल्म 'आधार' एक छोटे से गांव के एक आम आदमी की यात्रा को बताती है जो अपना आधार कार्ड बनवाना चाहता है। इस फिल्म को करना मेरे लिए एक सीखने जैसा और दिलचस्प अनुभव था। मैं बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहा हूं।"

सुमन घोष द्वारा निर्देशित फिल्म झारखंड के जमुआ के एक व्यक्ति (विनीत सिंह द्वारा निभाई गई भूमिका) की कहानी है। घोष ने कहा, "मैं 'आधार' के सिनेमाघरों में आने की प्रतीक्षा कर रहा हूं। मैं आधार के एक अलग और अद्भुत कॉन्सेप्ट को लेकर बेहद संतुष्ट हूं। हमने कुछ पहलुओं को संबोधित करने के लिए हास्य का इस्तेमाल किया है, जिससे लोग निश्चित रूप से जुड़ाव महसूस करेंगे।"

²श्यम फिल्म्स और जियो स्टूडियो के इस प्रोजेक्ट में सौरभ शुक्ला, संजय मिश्रा और रघुबीर यादव भी हैं।

इन्हें भी पढ़ें-

ये रिश्ता क्या कहलाता है: नायरा की मौत पर क्रिएटिव हेड गरिमा और राजन शाही का बयान पहली बार आया सामने 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शिवांगी-मोहसिन ने ऐसे शूट किया था सांसे रोक देने वाला सीन

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: फना हो गई नायरा, क्या मोड़ लेगी कार्तिक की जिंदगी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement