मुंबई: गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर विजेता पंडित (Vijayta Pandit) 25 अगस्त को अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने साल 1981 में 'लव स्टोरी' फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसी मूवी के लीड एक्टर कुमार गौरव संग उनके अफेयर की खबरें भी आई थीं, लेकिन उनकी जिंदगी का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा।
बताया जाता है कि 'लव स्टोरी' फिल्म में काम करने के दौरान विजेता और कुमार गौरव एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन कुमार गौरव के पिता इसके खिलाफ थे।
कुमार गौरव ने साल 1984 में सुनील दत्त की बेटी नम्रता से शादी कर ली, लेकिन विजेता के लिए सब कुछ भुलाना आसान नहीं रहा। विजेता ने कई दिनों तक कोई फिल्म साइन नहीं।
साल 1986 में विजेता जिंदगी में आगे बढ़ीं और फिल्म निर्देशक समीर मलकान से शादी की, लेकिन दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका और दो साल बाद उनका तलाक हो गया।
विजेता संगीत घराने से ताल्लुक रखती हैं। उनके भाई जतिन और ललित की संगीतकार आदेश श्रीवास्तव से दोस्ती थी। साल 1990 में विजेता और आदेश ने शादी कर ली। दोनों के दो बेटे हुए, अनिवेश और अवितेश।
विजेता ने साल 2005 तक 'जीते हैं शान से' और 'प्यार का तूफान' जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन बताया जाता है कि वह शुरुआत से ही सिंगर बनना चाहती थीं। इसलिए 2007 में पति आदेश के साथ एक पॉप एलबम 'प्रपोज: प्यार का इजहार' में बतौर पॉप सिंगर डेब्यू किया।
विजेता की जिंदगी में जब सब कुछ ठीक होने लगा, तभी आदेश को कैंसर हो गया और साल 2015 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद फिर से विजेता की जिंदगी संघर्षों के बीच गुजर रही है।
Also Read:
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर, कहा- देश ने एक और महान नेता खो दिया
Netflix पर आने वाले शाहरुख खान के शो की पाकिस्तान सेना ने की निंदा