Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Vijayta Pandit B'day: कुमार गौरव संग अफेयर से पति की मौत के बाद आर्थिक तंगी तक, मुश्किलों भरा रहा एक्ट्रेस-सिंगर का सफर

Vijayta Pandit B'day: कुमार गौरव संग अफेयर से पति की मौत के बाद आर्थिक तंगी तक, मुश्किलों भरा रहा एक्ट्रेस-सिंगर का सफर

विजेता ने साल 2005 तक 'जीते हैं शान से' और 'प्यार का तूफान' जैसी कई फिल्मों में काम किया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 25, 2019 7:19 IST
Vijayta Pandit
Vijayta Pandit

मुंबई: गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर विजेता पंडित (Vijayta Pandit) 25 अगस्त को अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने साल 1981 में 'लव स्टोरी' फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसी मूवी के लीड एक्टर कुमार गौरव संग उनके अफेयर की खबरें भी आई थीं, लेकिन उनकी जिंदगी का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा।

बताया जाता है कि 'लव स्टोरी' फिल्म में काम करने के दौरान विजेता और कुमार गौरव एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन कुमार गौरव के पिता इसके खिलाफ थे। 

Vijayta Pandit and Kumar Gaurav

Vijayta Pandit and Kumar Gaurav

कुमार गौरव ने साल 1984 में सुनील दत्त की बेटी नम्रता से शादी कर ली, लेकिन विजेता के लिए सब कुछ भुलाना आसान नहीं रहा। विजेता ने कई दिनों तक कोई फिल्म साइन नहीं।

Vijayta Pandit with Kumar Gaurav

Vijayta Pandit with Kumar Gaurav

साल 1986 में विजेता जिंदगी में आगे बढ़ीं और फिल्म निर्देशक समीर मलकान से शादी की, लेकिन दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका और दो साल बाद उनका तलाक हो गया।

Vijayta Pandit

Vijayta Pandit

विजेता संगीत घराने से ताल्लुक रखती हैं। उनके भाई जतिन और ललित की संगीतकार आदेश श्रीवास्तव से दोस्ती थी। साल 1990 में विजेता और आदेश ने शादी कर ली। दोनों के दो बेटे हुए, अनिवेश और अवितेश। 

Vijayta Pandit with husband Aadesh Shrivastava

Vijayta Pandit with husband Aadesh Shrivastava

विजेता ने साल 2005 तक 'जीते हैं शान से' और 'प्यार का तूफान' जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन बताया जाता है कि वह शुरुआत से ही सिंगर बनना चाहती थीं। इसलिए 2007 में पति आदेश के साथ एक पॉप एलबम 'प्रपोज: प्यार का इजहार' में बतौर पॉप सिंगर डेब्यू किया। 

Vijayta Pandit with family

Vijayta Pandit with family

विजेता की जिंदगी में जब सब कुछ ठीक होने लगा, तभी आदेश को कैंसर हो गया और साल 2015 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद फिर से विजेता की जिंदगी संघर्षों के बीच गुजर रही है। 

Vijayta Pandit with family

Vijayta Pandit with family

Also Read:

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर, कहा- देश ने एक और महान नेता खो दिया 

Netflix पर आने वाले शाहरुख खान के शो की पाकिस्तान सेना ने की निंदा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement