![vijay raj joins gangubai kathiawadi](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
आलिया भट्ट अभिनीत संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में विजय राज भी नजर आएंगे। इस प्रतिभाशाली कलाकार को हाल ही में भंसाली के ऑफिस में देखा गया। इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने सोमवार को बताया, "एक फिल्म है 'गंगूबाई', मैं उसमें एक छोटा-सा किरदार निभा रहा हूं।"
स्टेपएप नामक एक शैक्षिक एप की लॉचिंग से इतर विजय राज ने इस बारे में बात की।
एप के बारे में उन्होंने कहा, "यह एक गेमिंग लर्निग एप है। इसका मकसद गणित और विज्ञान जैसे शैक्षणिक विषयों को गेम्स के माध्यम से बच्चों को सिखाना है। इस पहल की एक और सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप या छात्रवृत्ति प्रदान कर रहा है। इसे बनाने का विचार दूरवर्ती इलाकों में बच्चों तक पहुंचना है, जहां संसाधनों की कमी और अन्य समस्याओं के चलते बच्चे परंपरागत तरीकों से शिक्षा का लाभ नहीं उठा सकते हैं। ऐसे कई इलाके हैं, जहां स्कूल नहीं है और अगर है भी तो शिक्षक पर्याप्त मात्रा में नहीं हैं, लेकिन मोबाइल फोन हर जगह है। तो लोगों तक पहुंचने के लिए हम इस तकनीक का इस्तेमाल करना चाहते हैं, जहां हम खुद नहीं पहुंच सकते हैं।"